Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Aug, 2025 01:53 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने गॉडसन अमेडियस का 6th बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी बेटियों रेनी और अलीसा के साथ अमेडियस की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वह उनके जीवन में कितनी खुशी लाता है।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने गॉडसन अमेडियस का 6th बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी बेटियों रेनी और अलीसा के साथ अमेडियस की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वह उनके जीवन में कितनी खुशी लाता है।
एक तस्वीर में अमेडियस सुष्मिता की गोद में बैठकर उन्हें प्यार से खाना खिला रहा हैं। सुष्मिता ने लिखा-"हमारे प्यारे अमेडियस को जन्मदिन की बधाई। वह अब 6 साल का हो गया है, समय जल्दी बीतता है। वह बहुत प्यारा, दयालु और उदार बच्चा है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। उसकी 'सुष' हमेशा उससे प्यार करेगी और अलीसा दीदी ने उसके आने की बहुत प्रार्थना की थी। हम उसे ढेर सारा प्यार, अच्छा स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं।"

काम की बात करें तो सुष्मिता को हाल ही में वेब सीरीज 'आर्या 3' में देखा गया था, जो एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। यह शो एक स्वतंत्र महिला आर्या की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गिरोह में शामिल होती है।