Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 02:55 PM
अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा यूं तो बाॅलीवुड से दूर है लेकिन उन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है। आए दिन नीसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। बी-टाउन के सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक नीसा का स्टाइल स्टेटमेंट ही उन्हें सबसे अलग...
मुंबई: अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा यूं तो बाॅलीवुड से दूर है लेकिन उन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है। आए दिन नीसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। बी-टाउन के सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक नीसा का स्टाइल स्टेटमेंट ही उन्हें सबसे अलग दिखाता है। जब हसीना ओरी के साथ रणवीर सिंह की कजिन की शादी में पहुंची तो वह गुलाबी सूट में कहर ढाती हुईं नजर आईं।
नीसा पेस्टल पिंक कलर का शरारा सूट पहनी हुई नजर आ रही हैं। नीसा देवगन के शरारा सूट में राउंड नेकलाइन और ऑफ शोल्डर स्लीव वाली कुर्ती है।
इसके अलावा जॉर्जेट के कपड़े से बने शरारा के बॉटन पार्ट को कुर्ती की मैचिंग एम्बॉयडरी से सजाया गया है। पेस्टल पिंक कलर के शरारा सूट का दुपट्टा काफी लाइटवेटेड है, जिसकी गोल्डन बॉर्डर टीजिंग एलिमेंट एड कर रही है। खास बात है कि नीसा देवगन ने अपने दुपट्टे को आगे की ओर दोनों हाथों पर फैलाकर स्टाइल किया।
नीसा देवगन ने अपने लुक के साथ मिनिमल लेकिन हैवी जूलरी पहनी थी। उन्होंने कानों में बड़े और भारी ड्रॉप ईयररिंग्स पहने तो एक हाथ में लेयर्स में ब्रेसलेट स्टाइल किए। इसके अलावा गोल्डन सैंडल पहनी थी। खुले बालों में नीरा का परफेक्ट मेकअप खूबसूरती बढ़ा रहा था।