रणवीर की कजिन की शादी में सोणी कुड़ी बन ओरी संग दिखी अजय देवगन की छोरी, गुलाबी सूट में दिखाया दिलकश अंदाज

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 02:55 PM

ajay devgn kajol daughter nysa looked beautiful in sharara suit

अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा यूं तो बाॅलीवुड से दूर है लेकिन उन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है। आए दिन नीसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। बी-टाउन के सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक नीसा का स्टाइल स्टेटमेंट ही उन्हें सबसे अलग...

मुंबई:  अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा यूं तो बाॅलीवुड से दूर है लेकिन उन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है। आए दिन नीसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। बी-टाउन के सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक नीसा का स्टाइल स्टेटमेंट ही उन्हें सबसे अलग दिखाता है। जब हसीना ओरी के साथ रणवीर सिंह की कजिन की शादी में पहुंची तो वह गुलाबी सूट में कहर ढाती हुईं नजर आईं। 

PunjabKesari

नीसा पेस्टल पिंक कलर का शरारा सूट पहनी हुई नजर आ रही हैं। नीसा देवगन के शरारा सूट में राउंड नेकलाइन और ऑफ शोल्डर स्लीव वाली कुर्ती है।

PunjabKesari

 इसके अलावा जॉर्जेट के कपड़े से बने शरारा के बॉटन पार्ट को कुर्ती की मैचिंग एम्बॉयडरी से सजाया गया है। पेस्टल पिंक कलर के शरारा सूट का दुपट्टा काफी लाइटवेटेड है, जिसकी गोल्डन बॉर्डर टीजिंग एलिमेंट एड कर रही है। खास बात है कि नीसा देवगन ने अपने दुपट्टे को आगे की ओर दोनों हाथों पर फैलाकर स्टाइल किया। 

PunjabKesari

नीसा देवगन ने अपने लुक के साथ मिनिमल लेकिन हैवी जूलरी पहनी थी। उन्होंने कानों में बड़े और भारी ड्रॉप ईयररिंग्स पहने तो एक हाथ में लेयर्स में ब्रेसलेट स्टाइल किए। इसके अलावा गोल्डन सैंडल पहनी थी। खुले बालों में नीरा का परफेक्ट मेकअप खूबसूरती बढ़ा रहा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!