Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 02:16 PM
सोशल मीडिया पर इस समय शाहरुख खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ये भी बताया जा रहा है कि ये मक्का में खींची गई हैं। उनमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने शादी के 33 साल बाद गौरी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर...
मुंबई :मुंबई: शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड के पावर कपल हैं। 33 साल की शादी के बाद भी वे हमेशा रिलेशनशिप गोल्स को पूरा करने में कामयाब रहते हैं। इस जोड़े ने 1991 में शादी की थी और अक्टूबर में उनकी शादी को 34 साल पूरे हो जाएंगे। शाहरुख खान मुस्लिम हैं और गौरी हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने धार्मिक मतभेदों को अपने जीवन के बीच में नहीं आने दिया।
अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ये भी बताया जा रहा है कि ये मक्का में खींची गई हैं। इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शाहरुख खान, गौरी और आर्यन खान को कथित तौर पर मक्का में देखा गया है, जो मुसलमानों का पवित्र स्थान है। तस्वीरों में गौरी को सफेद बुर्का पहने, शाहरुख के साथ पोज देते हुए और पूरा सफेद कपड़ा पहने हुए दिखाया गया है। दूसरी तस्वीरों में किंग खान अपने बड़े बेटे आर्यन के साथ पारंपरिक मुस्लिम पोशाक पहने एक मस्जिद के सामने पोज देते हुए दिखाई दिए।
उनमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने शादी के 33 साल बाद गौरी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया हालांकि जांच करने पर इस तस्वीर का सारा सच सामने आ गया। फैक्ट-चेक से पता चला है कि इन तस्वीरों में कोई सच्चा नहीं बल्कि ये AI द्वारा बनाई गई हैं और पूरी तरह से फर्जी तस्वीरें हैं।
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी। उन्होंने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद उनकी शादी एक-दूसरे के लिए सम्मान और सांस्कृतिक सद्भाव से भरपूर रहा है। कपल के तीन बच्चे हैं, जिनमें से आर्यन का जन्म 1997 में, सुहाना का जन्म साल 2000 में और सबसे छोटा बेटा अबराम साल 2013 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुए।