Y+ सिक्योरिटी के साथ दोस्त की शादी में पहुंचे सलमान खान, सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन संग खिंचवाई फोटो

Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 04:47 PM

salman khan reached his friend s wedding with y security

. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने काम से ज्यादा जान से मारने की मिलने वाली धमकियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते एक साल से  भाईजान को  जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हालांकि, इन सब के बीच एक्टर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y+ श्रेणी की...

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने काम से ज्यादा जान से मारने की मिलने वाली धमकियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते एक साल से  भाईजान को  जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हालांकि, इन सब के बीच एक्टर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इन तमाम घटनाओं के बीच, सलमान खान ने हाल ही में अपने करीबी दोस्त अयाज खान और जेबा की शादी में भी शिरकत की। इस दौरान  एक्टर तगड़ी सिक्योरिटी के बीच घिरे नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

अयाज खान और जेबा की शादी का समारोह मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें सलमान खान Y+ सिक्योरिटी घेरे के बीच पहुंचे। सामने आए वीडियो में सलमान भारी सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं।

इस खास मौके पर सलमान ने नीली शर्ट, ग्रे जैकेट, और मैचिंग पैंट व जूते पहने। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके चारों ओर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, जो हर ओर से भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

 

 

सोहेल खान और निर्वाण भी रहे मौजूद
इस शादी में सलमान के भाई सोहेल खान भी अपने बेटे निर्वाण खान के साथ शामिल हुए। सोहेल ने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी, जबकि निर्वाण ने मैरून जैकेट के साथ डेनिम कैरी किया। 

 सिक्योरिटी के बाद भी सलमान की सुरक्षा में हुई चूक

बता दें, Y+ सिक्योरिटी मिलने के बावजूद भी हाल ही में एक अनजान महिला रात के समय सलमान के घर तक पहुंच गई थी और सीधे गेट तक जा पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने दावा किया कि सलमान खान ने खुद उसे मिलने के लिए बुलाया है। वह देर रात गैलेक्सी अपार्टमेंट में दाखिल होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया। वहीं, इस घटना के बाद उनके फैंस की चिंत बढ़ गई थी।

एक ही दिन में दो घुसपैठ की कोशिशें
इसी दिन 20 मई को एक और शख्स, जिसकी पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, को भी सलमान खान के घर के पास संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और उसने भी सलमान के अपार्टमेंट में घुसने का प्रयास किया था। वह अब पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!