Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 12:39 PM
बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। डकैत संग हुई हाथापाई में एक्टर को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी। पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौटे थे।इस...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। डकैत संग हुई हाथापाई में एक्टर को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी। पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौटे थे।
इस पूरे वाकये के बाद सैफ अली खान पहली बार किसी इवेंट में स्पॉट हुए।एक्टर ऑल-डेनिम लुक में अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ़ - द रेड सन चैप्टर' का के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे। काम पर वापसी लौटने पर सैफ काफी एक्साइटेड थे जिसकी गवाह ये तस्वीरें हैं।
वो फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद और अपने को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ इवेंट अटेंड करते नजर आए। इस दौरान एक्टर के गले पर लगी पट्टियां और हाथों में बंधा बैंड भी दिखाई दिया।
सैफ की फिल्म की बात करें तो 'ज्वेल थीफ' में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।