Edited By Mehak, Updated: 08 Feb, 2025 03:42 PM
![who is that actor who used to give competition to shahrukh salman](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_39_317653655rahulroy-ll.jpg)
एक ऐसा अभिनेता जो शाहरुख खान और सलमान खान को टक्कर देता था, अपने करियर की शुरुआत में ही 11 दिन में 47 फिल्में साइन कर चुका था। इस अभिनेता का स्टारडम एक वक्त में चरम पर था, लेकिन अचानक वह बॉलीवुड से गायब हो गए। उनकी कहानी एक रहस्य बन गई है, और आज भी...
बाॅलीवुड तड़का : शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और आज भी इन तीनों का नाम स्टारडम में सबसे ऊपर है। लेकिन इन तीनों के बीच एक और अभिनेता आया था जिसने अपनी डेब्यू फिल्म से ही फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। यह अभिनेता था राहुल रॉय, जिनकी पहली फिल्म 'आशिकी' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।
फिल्म 'आशिकी' से ही राहुल रॉय को इतनी सफलता मिली कि वह रातों-रात लवर बॉय के रूप में मशहूर हो गए। उनकी फिल्म ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। लड़कियां उनके अंदाज पर फिदा थीं और लड़के उनकी स्टाइल को फॉलो करते थे। इसके बाद राहुल ने फिल्म 'प्यार का साया' और 'जुनून' जैसी हिट फिल्में दीं, जिससे उनका करियर और भी ऊंचाइयों तक पहुंच गया।
![इसके बाद राहुल ने प्यार का साया और जुनून दो हिट फिल्में और दी और बॉलीवुड पर राज कायम कर लिया. हालांकि इसके बाद राहुल की किस्मत ने उलटी करवट ले ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/6d54ff11cbc876a8fb6aa8c556a5fa9a36a81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन जल्द ही उनकी किस्मत ने पलटी खाई और उनका करियर नीचे गिरने लगा। राहुल रॉय ने 15 लगातार फ्लॉप फिल्मों में काम किया, जो उनके करियर के लिए नुकसानदेह साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने कुछ बड़ी फिल्में भी छोड़ दीं, जिनमें से यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' थी, जिसे बाद में शाहरुख खान ने किया और वह फिल्म सुपरहिट रही।
![26 साल की उम्र में स्टारडम का स्वाद चख चुके राहुल ने कई ऐसी फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. जुनून के बाद राहुल की 15 फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुईं और उनके करियर को अंधेरे में धकेल दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/42b590111412071f56e21152c6c881cd6f5be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2001 में राहुल ने फिल्मों से ब्रेक लिया और 2006 में वापसी की, लेकिन फिर भी वह वो स्टारडम हासिल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने टीवी पर भी काम किया और 'बिग बॉस' के पहले सीजन में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। हालांकि, वह कभी भी अपनी पुरानी पहचान और स्टारडम को वापस नहीं पा सके।
![एक दौर ऐसा भी आया कि राहुल रॉय कर्ज के बोझ के तले दब गए. गंभीर तौर पर बीमार होने के बाद उन्हें इलाज के लिए भी मुश्किलें उठानी पड़ीं. राहुल रॉय ने एक बार खुद बताया कि वो अपने अस्पताल के बिल भी चुका नहीं पा रहे थे ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/d915fbe9f7bb6842d628f95f2b0ece2d590e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वक्त ऐसा भी आया जब राहुल रॉय कर्ज के बोझ तले दब गए और गंभीर बीमारी का सामना भी करना पड़ा। इलाज के लिए उन्हें कई मुश्किलें आईं, लेकिन सलमान खान ने उनकी मदद की और अस्पताल के बिल का भुगतान किया था।