Edited By Mehak, Updated: 08 Feb, 2025 04:57 PM
![badass ravi kumar film earned so many crores](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_56_047766289himesh-ll.jpg)
फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का क्लैश खुशी कपूर और जुनैद खान की 'लवयापा' से हुआ, और पहले दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि फिल्म को खराब...
बाॅलीवुड तड़का : हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' लंबे समय से चर्चाओं में थी और इसका ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित थे। फिल्म के डायलॉग्स और वन-लाइनर्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई थी। 7 फरवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसका क्लैश खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' से हुआ।
फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की?
'बैडएस रवि कुमार' फिल्म की शुरुआत काफी चर्चित रही थी, खासकर 80 के दशक के रेट्रो एक्शन, लाउड म्यूजिक और हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ फिल्म बनाई गई थी। इसमें हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म हिमेश की 2014 की फिल्म 'द एक्सपोज' का स्पिन-ऑफ है। फिल्म को रिलीज के पहले दिन ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने खुशी-जुनैद की 'लवयापा' से अच्छा प्रदर्शन किया और पहले दिन का कलेक्शन 3.52 करोड़ रुपये रहा।
फिल्म का प्रदर्शन
'बैडएस रवि कुमार' को खराब रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये है, और पहले दिन की कमाई ने इसके बजट का 10 प्रतिशत से ज्यादा वसूल कर लिया है। मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में और इजाफा होगा। अब देखना होगा कि फिल्म शनिवार और रविवार को कितना अच्छा कलेक्शन करती है।
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हारी, प्रभु देवा, सनी लियोनी, सौरभ सचदेव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, जॉनी लीवर और अनिल जॉर्ज जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।