Edited By Mehak, Updated: 11 Feb, 2025 06:51 PM
![is rakhi sawant going to marry for the third time](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_50_326612158rakhimufti-ll.jpg)
राखी सावंत ने अपनी तीसरी शादी को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस बार वह पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवी से निकाह करने जा रही हैं और इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं। राखी ने बताया कि वह अपनी शादी में 6-7 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने की शर्त रख रही हैं। इसके अलावा,...
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वे अपनी तीसरी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने कहा था कि वह एक्टर डोडी खान से शादी करने वाली हैं, लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवी से निकाह करने का ऐलान किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राखी ने हाल ही में मुफ्ती अब्दुल कवी से इस मुद्दे पर सीधे बातचीत की। इस दौरान राखी ने कहा कि वह उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं। राखी ने बताया कि उन पर 6-7 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसे मुफ्ती कवी को चुकाना होगा। इसपर मुफ्ती अब्दुल कवी ने कहा कि राखी का कर्ज चुकाना उनकी जिम्मेदारी होगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_48_285190865rakhi-2.jpg)
शादी के लिए अपनी हां कहने से पहले राखी ने मुफ्ती कवी से उनकी उम्र के बारे में पूछा। मुफ्ती ने बताया कि उनकी उम्र 58 साल है और उनकी पहले एक शादी हो चुकी है। वे अब परदादा भी बन चुके हैं। इस पर राखी ने कहा, 'एक आदमी और एक घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते।' यह बयान उन्होंने मजाकिया अंदाज में दिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_49_045215504rakhi-3.jpg)
इसके बाद राखी ने निकाह में मेहर के तौर पर एक खास चीज की मांग की। उन्होंने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और दोस्ती चाहती हैं। यदि ऐसा हो पाता है, तो वह इसके लिए अपनी कुर्बानी देने को भी तैयार हैं। इसपर मुफ्ती कवी ने जवाब दिया कि अगर राखी उनसे शादी करती हैं, तो यह संभव हो सकता है।