Edited By suman prajapati, Updated: 07 Feb, 2025 02:57 PM
लकी अली संगीत जगत अमेजिंग सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों का खूब दिल जीता है। उनके गाने जैसे "आ भी जा, "एक पल का जीना", "ना तुम जानो ना हम" और "हैरत" आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। लकी अली न सिर्फ अपने गानों बल्कि बयानों...
मुंबई. लकी अली संगीत जगत अमेजिंग सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों का खूब दिल जीता है। उनके गाने जैसे "आ भी जा, "एक पल का जीना", "ना तुम जानो ना हम" और "हैरत" आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। लकी अली न सिर्फ अपने गानों बल्कि बयानों और विचारों से भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में लकी अली ने कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में हिस्सा लिया और इस दौरान अपनी शादी की प्लानिंग का खुलासा किया, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए।
इवेंट में जब लकी अली से उनकी जिंदगी के मकसद के बारे में पूछा गया, तो लकी अली ने जवाब दिया, "मकसद तो बस आना और चले जाना है। हमारे पास कोई रास्ता नहीं है।" इसके बाद जब उनसे उनके किसी सपने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "सपना है कि मैं शादी करूंगा फिर से।" अब यह कहना मुश्किल है कि लकी अली यह मजाक कर रहे थे या वे सच में चौथी शादी की योजना बना रहे हैं, लेकिन उनका यह बयान मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।
लकी अली की तीन शादियां
बता दें, लकी अली की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है। वह अब तक तीन बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी 1996 में ऑस्ट्रेलिया की मेघन जेन मैक्लेरी से हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए। इसके बाद उन्होंने 2000 में पर्शिया की रहने वाली इनाया से दूसरी शादी की, जिससे फिर उन्हें दो बच्चे हुए। लकी अली की तीसरी शादी 2010 में ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ। हालांकि, यह शादी 2017 में तलाक के साथ खत्म हो गई।