'मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं', Akshaye Khanna ने शादी न करने की वजह का किया खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 05 Feb, 2025 03:53 PM

akshaye khanna reveals the reason for not marrying

अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी न करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह खुद को शादी के लिए "मैरिज मटीरियल" नहीं मानते और इस बड़े कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं हैं। अक्षय ने बताया कि शादी से जीवन में बड़े बदलाव आते हैं और वह अपनी जिंदगी पर पूरा...

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय खन्ना, जो 'रेस', 'हलचल', 'इत्तेफाक' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर चुके हैं, बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। कई सालों के करियर के बावजूद, वह हमेशा सुर्खियों और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शांत रहे हैं। अक्षय ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन एक बार उन्होंने इस बारे में अपनी राय दी थी।

PunjabKesari

शादी को लेकर अक्षय खन्ना का क्या कहना था?

अक्षय खन्ना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी उनके प्लान में कभी थी, तो उन्होंने कहा, 'मैं खुद को शादी करते हुए नहीं देखता। जैसा कि कहते हैं, मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। शादी एक बड़ा कमिटमेंट है और यह लाइफस्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव लाती है। शादी सब कुछ बदल देती है। मैं अपनी जिंदगी पर पूरी तरह से कंट्रोल रखना चाहता हूं, लेकिन शादी में आपको बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है और आपको अपनी जिंदगी को किसी और के साथ शेयर करना होता है।'

PunjabKesari

क्या अक्षय खन्ना कभी बच्चा गोद लेंगे?

अक्षय खन्ना ने बच्चों को गोद लेने के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने इस संभावना को खारिज करते हुए कहा, 'मैं उस जीवन के लिए तैयार नहीं हूं। चाहे वह शादी हो या बच्चा गोद लेना हो, ये सभी चीजें जीवन में बड़े बदलाव लाती हैं। बच्चे को ज्यादा महत्व मिल जाता है और आपकी बाकी चीजें कम जरूरी हो जाती हैं। ऐसे बदलावों के लिए मैं तैयार नहीं हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं भविष्य में कभी ऐसा करूंगा।'

PunjabKesari

अक्षय खन्ना का वर्क फ्रंट

अक्षय खन्ना इस समय अपनी नई फिल्म 'छावा' की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसमें वह मुग़ल सम्राट औरंगजेब का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इस बारे में निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कहा, 'अक्षय बहुत अच्छे इंसान हैं। हालांकि वह बहुत कम प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, पूरी मेहनत से करते हैं।' फैंस अब 'छावा' में अक्षय को औरंगजेब के किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!