Edited By Mehak, Updated: 05 Feb, 2025 03:53 PM
अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी न करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह खुद को शादी के लिए "मैरिज मटीरियल" नहीं मानते और इस बड़े कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं हैं। अक्षय ने बताया कि शादी से जीवन में बड़े बदलाव आते हैं और वह अपनी जिंदगी पर पूरा...
बाॅलीवुड तड़का : अक्षय खन्ना, जो 'रेस', 'हलचल', 'इत्तेफाक' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर चुके हैं, बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। कई सालों के करियर के बावजूद, वह हमेशा सुर्खियों और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शांत रहे हैं। अक्षय ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन एक बार उन्होंने इस बारे में अपनी राय दी थी।
शादी को लेकर अक्षय खन्ना का क्या कहना था?
अक्षय खन्ना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी उनके प्लान में कभी थी, तो उन्होंने कहा, 'मैं खुद को शादी करते हुए नहीं देखता। जैसा कि कहते हैं, मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। शादी एक बड़ा कमिटमेंट है और यह लाइफस्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव लाती है। शादी सब कुछ बदल देती है। मैं अपनी जिंदगी पर पूरी तरह से कंट्रोल रखना चाहता हूं, लेकिन शादी में आपको बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है और आपको अपनी जिंदगी को किसी और के साथ शेयर करना होता है।'
क्या अक्षय खन्ना कभी बच्चा गोद लेंगे?
अक्षय खन्ना ने बच्चों को गोद लेने के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने इस संभावना को खारिज करते हुए कहा, 'मैं उस जीवन के लिए तैयार नहीं हूं। चाहे वह शादी हो या बच्चा गोद लेना हो, ये सभी चीजें जीवन में बड़े बदलाव लाती हैं। बच्चे को ज्यादा महत्व मिल जाता है और आपकी बाकी चीजें कम जरूरी हो जाती हैं। ऐसे बदलावों के लिए मैं तैयार नहीं हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं भविष्य में कभी ऐसा करूंगा।'
अक्षय खन्ना का वर्क फ्रंट
अक्षय खन्ना इस समय अपनी नई फिल्म 'छावा' की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसमें वह मुग़ल सम्राट औरंगजेब का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इस बारे में निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कहा, 'अक्षय बहुत अच्छे इंसान हैं। हालांकि वह बहुत कम प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, पूरी मेहनत से करते हैं।' फैंस अब 'छावा' में अक्षय को औरंगजेब के किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।