'अगर उन्हें यह सब सहना पड़ा, तो मैं कौन होती हूं?', Swara Bhasker ने बॉडी शेमिंग पर ऐश्वर्या राय का दिया उदाहरण

Edited By Mehak, Updated: 02 Feb, 2025 06:17 PM

swara bhasker gave example of aishwarya rai on her body shaming

स्वरा भास्कर ने हाल ही में बॉडी शेमिंग के अपने अनुभव पर बात की और इसे ऐश्वर्या राय के अनुभव से जोड़ा। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या को भी पोस्ट-प्रेगनेंसी वजन को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। स्वरा ने कहा कि अगर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को...

बाॅलीवुड तड़का : महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, खासकर जब बात उनके शरीर की होती है। चाहे वे बच्चा होने के बाद जल्दी वजन घटा लें या धीरे-धीरे, आलोचना हमेशा उनके साथ रहती है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट को भी इस आलोचना का सामना करना पड़ा था—ऐश्वर्या को प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने में समय लेने पर और आलिया को जल्दी फिट होने के लिए निशाना बनाया गया। चाहे गति कैसी भी हो, समाज की जजमेंट हमेशा मौजूद रहती है।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर, जिन्होंने सितंबर 2023 में अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया, हाल ही में पोस्ट-प्रेग्नेंसी बॉडी शेमिंग पर अपनी बातें साझा की। उन्होंने महिलाओं पर डाले गए असमान दबाव पर विचार करते हुए कहा कि यहां तक कि एक Global Beauty Icon ऐश्वर्या राय भी Childbirth के बाद सार्वजनिक आलोचना से बच नहीं पाई थीं।

स्वरा ने बात करते हुए कहा, 'ग्लैमर इंडस्ट्री में महिलाओं को कभी भी अकेला नहीं छोड़ा जाता। हमेशा किसी न किसी बात पर आलोचना होती रहती है—चाहे वो उनके जीवन के फैसले हों, करियर या फिर Motherhood के अनुभव।' उन्होंने ऐश्वर्या राय का उदाहरण दिया, जिसमें ऐश्वर्या के बेटी आराध्या के जन्म के बाद उनकी कुछ नकारात्मक तस्वीरें जानबूझकर सार्वजनिक की गईं। स्वरा ने बताया, 'मुझे याद है जब ऐश्वर्या से पूछा गया था कि वह जल्दी शेप में क्यों नहीं आईं, तो उन्होंने कितनी शालीनता से जवाब दिया। किसी और के लिए यह गुस्से की बात हो सकती थी, लेकिन उन्होंने कहा था, 'मैं बस अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी जी रही थी... यह मेरी असली जिंदगी है।' यह बात मेरे दिल में गूंज गई। अगर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को यह सब सहना पड़ा, तो मैं कौन होती हूं?'

स्वरा भास्कर, जिन्होंने फरवरी 2023 में राजनेता फहद अहमद से Special Marriage Act के तहत शादी की, महिलाओं पर समाज द्वारा डाले गए दबावों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती रही हैं। हालांकि उन्हें कई बार ट्रोल किया गया है, लेकिन उनका नजरिया साफ है—Motherhood एक व्यक्तिगत Journey है, और कोई भी यह तय नहीं कर सकता कि एक महिला को इसे कैसे जीना चाहिए।

काम की बात करें तो, स्वरा को आखिरी बार फिल्म 'Mimamsa' (2022) में देखा गया था, जिसे गगन पुरी ने निर्देशित किया था। अब वह अपनी अगली फिल्म 'Mrs. Falani' में वापसी करने जा रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!