सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी तुलना होने पर बिग बॉस 18 विनर करण वीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खुश हूं मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 12:15 PM

bigg boss 18 karan veer broke silence on being compared to sidharth shukla

सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 को इसका विनर मिल गया है। 19 जनवरी को इसका ग्रेंड फिनाले हुआ, जिसमें करण वीर मेहरा ने बाजी मारी और ट्रॉफी अपने नाम की। चमचमाती ट्रॉफी के साथ करण को 50 लाख की प्राइम मनी भी मिली। वहीं, शो जीतने के बाद अब करण की...

मुंबई. सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 को इसका विनर मिल गया है। 19 जनवरी को इसका ग्रेंड फिनाले हुआ, जिसमें करण वीर मेहरा ने बाजी मारी और ट्रॉफी अपने नाम की। चमचमाती ट्रॉफी के साथ करण को 50 लाख की प्राइम मनी भी मिली। वहीं, शो जीतने के बाद अब करण की तुलना ‘बिग बॉस 13’ के विनर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो रही है। ऐसे में ‘बिग बॉस 18’ के विनर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 


  


‘बिग बॉस 18’ की जर्नी के दौरान करण की पर्सनैलिटी और अपनी बात पर कायम रहने की क्षमता के चलते उनकी दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की आइकॉनिक परफॉर्मेंस से तुलना हो रही है। इन तुलनाओं पर करण वीर  ने कहा, “बहुत अच्छा लड़का था वो। मेरा दोस्त था। हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है। वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था”। 

 

 

करण वीर मेहरा ने आगे कहा, “एक बार मैंने अपने पोर्टफोलियो के लिए उससे उसकी बाइक मांगी थी। मैंने उससे कहा था कि मुझे बस एक फोटो क्लिक करवानी है उसके सामने। उसने मुझे नीचे आकर अपनी बाइक की चाबी दे दी और कहा जा बैक रोड पर बाइक चलाते हुए फोटो क्लिक करवा। मतलब इतनी महंगी बाइक उसने मुझे ऐसे ही चलाने को दे दी। सोचिए कितना बड़ा दिल था उसका। मुझे उसकी याद आती है। काश मैं इस पल को उनके साथ शेयर कर पाता।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!