Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2025 04:35 PM
साल 2011 में फिल्म आई थी 'तनु वेड्स मनु', जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म में कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वहीं, फिल्म का सीक्वल भी ब्लॉकबस्टर रहा। ऐसे में पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि 'तनु वेड्स मनु 3'...
मुंबई. साल 2011 में फिल्म आई थी 'तनु वेड्स मनु', जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म में कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वहीं, फिल्म का सीक्वल भी ब्लॉकबस्टर रहा। ऐसे में पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि 'तनु वेड्स मनु 3' में कंगना और आर माधवन की तीसरी बार जोड़ी बनने जा रही है। इसी बीच हाल ही में एक्टर आर माधवन ने कहा है कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कोई आइडिया है। शायद वो इस फिल्म से रिप्लेस कर दिए गए हैं। उनके इस बयान ने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया है।
आर माधवन ने कहा- मैं अगर इस फिल्म को लेकर बात भी करूं तो मुझे नहीं पता। फिल्म को लेकर मुझे कोई आइडिया नहीं है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ये बातें चल रही हैं, मुझे सिर्फ इस बात का अंदाजा है। मीडिया और लोग मेरे से इस फिल्म को लेकर सवाल कर रहे हैं। न तो आनंद ने और न ही किसी और ने मेरे से इस फिल्म को लेकर कोई बात की है। मुझे कोई क्लू नहीं। मुझे तो स्क्रिप्ट भी नहीं पता कहां है। शायद मैं इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हूं। शायद उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं है।
पिछली साल छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 'तनु वेड्स मनु 3' आ रही है। फिल्म का सीक्वल बन रहा है। कंगना और आर माधवन की जोड़ी फिर से पर्दे पर आएगी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू होगी।