12 साल के बाद TV पर कमबैक कर रही हैं चाहत खन्ना, बोलीं-अब मैं  काम करने के लिए तैयार हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jan, 2025 11:53 AM

chahat khanna is making a comeback on tv after 12 years

एक्ट्रेस चाहत खन्ना जो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, को आखिरी बार 2015 में ‘डर सबको लगता है’ में टेलीविजन पर देखा गया था। वहीं, अब सालों बाद एक्ट्रेस फिर से पर्दे पर अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने अपने आने वाले...

मुंबई. एक्ट्रेस चाहत खन्ना जो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, को आखिरी बार 2015 में ‘डर सबको लगता है’ में टेलीविजन पर देखा गया था। वहीं, अब सालों बाद एक्ट्रेस फिर से पर्दे पर अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यह साफ किया है कि वह रियलिस्टिक शो में काम करने के लिए एक्साइटेड हैं।

 

एक इंटरव्यू में बातचीत में चाहत खन्ना ने कहा, ‘मुझे टीवी पर काम किए हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, मैं कह सकती हूं कि 12 साल हो गए हैं। अब मैं टीवी पर काम करने के लिए तैयार हूं। मैं रियलिस्टिक शोज में काम करने की तलाश में हूं, क्योंकि मैं सुपरनैचुरल से मेल नहीं खाता।’ उनका मानना है कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट और कहानी मिले, तो वह टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। 

 

एक्टिंग में बैलेंस बनाए रखने का एक्सपीरियेंस शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘इतने सारे करियर को बैलेंस करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन मुझे मदद मिली है और मुझे अपनी टीम की मदद की जरूरत होगी। एक व्यक्ति सब कुछ नहीं कर सकता, आपको अपने आसपास के लोगों की जरूरत होती है।’


चाहत ने यह भी शेयर किया कि जीवन के उतार-चढ़ाव उनके लिए एक सफर का हिस्सा हैं और उन्होंने पर्सनल चैलेंजेस का सामना करते हुए शांति पाई है। चाहत का मानना है कि प्यार सिर्फ इजहार तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह उन लोगों की देखभाल करने और जिम्मेदारी लेने के बारे में है जिन्हें आप प्यार करते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!