'आशिकी 3' से कटा तृप्ति डिमरी का पत्ता ! पोस्टपोन हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 01:52 PM

triptii dimri moves out of kartik aaryan aashiqui 3 here what we know

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कार्तिक जल्द दी  अनुराग बसु की फिल्म 'आशिकी 3'  में नजर आने वाले हैं।  एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के लिए कास्ट किया गया था।फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होनी थी लेकिन...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कार्तिक जल्द दी  अनुराग बसु की फिल्म 'आशिकी 3'  में नजर आने वाले हैं।  एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के लिए कास्ट किया गया था।फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होनी थी लेकिन अब स्टोरी में ट्विस्ट आ गया है। 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी का पत्ता कट गया है।  जी हां,  इंडस्ट्री के सूत्र का दावा है कि उन्हें निकाल दिया गया है क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से वो खरी नहीं उतर रही हैं।

 

PunjabKesari

 

इंडस्ट्री के एक सूत्र के अनुसार-'Aashiqui 3 ' की हीरोइन बनने के लिए सबसे जरूरी है मासूमियत। और जैसा कि फिल्म के पीछे की टीम ने देखा Triptii Dimri अपनी हालिया फिल्मों के साथ इस रोमांटिक फिल्म में काम करने के लिए काफी ये ज्यादा एक्सपोज हो गई हैं।

PunjabKesari

सूत्र के मुताबिक, फिल्म में लीड एक्ट्रेस के किरदार से चाल-ढाल में शुद्धता (साफ-सुथरा किरदार) की मांग की गई है। 'आशिकी' एक लेजेंडरी, भावपूर्ण लव स्टोरी है और मेकर्स को तृप्ति इस मापदंड में खरी नहीं उतरती हैं।'एनिमल' के बाद उनके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर उनकी सोलो स्टैंडिंग हालिया फिल्मों के साथ मुनाफे के तौर पर साबित नहीं हुई हैं।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' फिल्म के तीसरे पार्ट को कुछ समय के  पोस्टपोन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के टाइटल को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दूसरी तरफ डायरेक्टर अनुराग बसु एक नई रोमांटिक मूवी बना रहे हैं, जिसका नाम है- तू मेरी पूरी कहानी जिसमें वो कार्तिक आर्यन को कास्ट कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!