रॉकी घर आया और बोला रिपोर्ट पॉजिटिव..हिना खान को जिस रात कैंसर का पता चला तब घर पर मंगवाया था मीठा!

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2025 10:21 AM

hina khan reveals first reaction to her stage 3 breast cancer diagnosis

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनरअप हिना खान इन दिनों जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान  ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं। इस बीमारी से वो पूरी हिम्मत से लड़ रही हैं। हाल ही में हिना डांस रियालिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर...

मुंबई:  एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनरअप हिना खान इन दिनों जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान  ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं। इस बीमारी से वो पूरी हिम्मत से लड़ रही हैं। हाल ही में हिना डांस रियालिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा जहां वो स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी। इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें वह ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बात कर रही हैं। 

PunjabKesari

इस प्रोमो की शुरुआत में कोरियोग्राफर और शो की जज गीता ने हिना खान से उस पल के बारे में पूछा जिससे उनकी मानसिकता बदली और उन्होंने फैसला किया कि वो इस बीमारी से लड़ेंगी। हिना ने जवाब दिया- 'जिस रात मुझे इसके बारे में पता चला, मेरे पार्टनर (रॉकी जायसवाल) घर आए और मेरे डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया। उसने (रॉकी) कहा- Malignancy (मैलिग्नेंट का मतलब है कैंसर) है और रिपोर्ट पॉजिटिव है।'

PunjabKesari

घर पर आया था मीठा 

 हिना ने आगे बताया, '10 मिनट के बाद मैंने ऊपर देखा और मुझे याद है कि 10 मिनट पहले मैंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं आज मुझे फालूदा खाने का मन कर रहा है। तो कहीं न कहीं मुझे क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है, अच्छा ही होगा हिना। इसे पॉजिटिवली लो तो मैंने उन्हें कहा लेकर आओ।सब अच्छा होगा।'

फिर हर्ष कहते हैं कि हिना ने शो में एक गाना गाया था लग जा गले क्या आप यहां गाएंगी। इस पर हिना ने कहा- चलो गा देती हूं।इसके बाद हिना ने गाना गाया। गाना सुन सभी हिना को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं और ताली बजाते हैं। 

37 साल की हिना ने साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था। वो अब तक कई कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हैं और इस मुश्किल वक्त का डटकर सामना कर रही हैं।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!