Edited By suman prajapati, Updated: 05 Feb, 2025 04:59 PM
कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग के लिए अपने बाल शॉर्ट करवा लिए। इसका इम्पेक्ट ये हुआ कि लोग उन्हें शॉर्ट हेयर में देख...
मुंबई. कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग के लिए अपने बाल शॉर्ट करवा लिए। इसका इम्पेक्ट ये हुआ कि लोग उन्हें शॉर्ट हेयर में देख लेस्बियन समझने लगे। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में कीर्ति ने इस बात का खुलासा किया और एक कमेंट के बारे में भी बताया जो उनके लिए बहुत ही शॉकिंग था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने खुलासा किया कि जैसे ही मैंने अपनी फिल्म हिसाब बराबर की शूटिंग पूरी की, मैं घर गई और अपने बालों को काट दिया। जैसे ही मैंने ये किया, मुझे अलग-अलग कमेंट आने लग गए। लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैं लेस्बियन हूं। क्योंकि मैंने अपने बाल काट किए थे, तो लोग इस तरह की बात बना रहे थे कि मैं जल्द ही इस बात की घोषणा भी कर दूंगी कि मैं लेस्बियन हूं। तो अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मैं लेस्बियन नहीं हूं, लेकिन जैसे ही मैंने बाल काटे, तो लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। आपका मानना है कि किसी के समलैंगिक होने का अंदाजा इस बात से होता है कि उसने अपना हेयरकट कैसा रखा है। मैं इस बात से ज्यादा हैरान हूं कि लोगों का नजरिया कैसा है"।
कीर्ति ने बातचीत में ये भी बताया कि वह हेयरकट करवाकर कोई ट्रेंड सेट करने की कोशिश नहीं कर रही थीं। उन्हें बस उस वक्त ये करना सही लगा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास कई महिलाओं के मैसेज आए कि मैंने उन्हें इंस्पायर किया है।
एक्ट्रेस ने कहा कि एक छोटा सा बदलाव कितना इम्पेक्ट डाल सकता है।
काम की बात करें तो कीर्ति कुल्हारी की आगामी फिल्म बैडएस रविकुमार 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह हिमेश रेशमिया के साथ नजर आएंगी।