जब छोटे बाल Kirti Kulhari के लिए बन गए मुसीबत, बोलीं- लोगों ने समझ लिया मैं लेस्बियन हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Feb, 2025 04:59 PM

people thought kirti kulhari was a lesbian because of her short hair

कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग के लिए अपने बाल शॉर्ट करवा लिए। इसका इम्पेक्ट ये हुआ कि लोग उन्हें शॉर्ट हेयर में देख...

मुंबई. कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग के लिए अपने बाल शॉर्ट करवा लिए। इसका इम्पेक्ट ये हुआ कि लोग उन्हें शॉर्ट हेयर में देख लेस्बियन समझने लगे। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में कीर्ति ने इस बात का खुलासा किया और एक कमेंट के बारे में भी बताया जो उनके लिए बहुत ही शॉकिंग था। 

PunjabKesari

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने खुलासा किया कि जैसे ही मैंने अपनी फिल्म हिसाब बराबर की शूटिंग पूरी की, मैं घर गई और अपने बालों को काट दिया। जैसे ही मैंने ये किया, मुझे अलग-अलग कमेंट आने लग गए। लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैं लेस्बियन हूं। क्योंकि मैंने अपने बाल काट किए थे, तो लोग इस तरह की बात बना रहे थे कि मैं जल्द ही इस बात की घोषणा भी कर दूंगी कि मैं लेस्बियन हूं। तो अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मैं लेस्बियन नहीं हूं, लेकिन जैसे ही मैंने बाल काटे, तो लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। आपका मानना है कि किसी के समलैंगिक होने का अंदाजा इस बात से होता है कि उसने अपना हेयरकट कैसा रखा है। मैं इस बात से ज्यादा हैरान हूं कि लोगों का नजरिया कैसा है"। 

PunjabKesari
  
कीर्ति ने बातचीत में ये भी बताया कि वह हेयरकट करवाकर कोई ट्रेंड सेट करने की कोशिश नहीं कर रही थीं। उन्हें बस उस वक्त ये करना सही लगा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास कई महिलाओं के मैसेज आए कि मैंने उन्हें इंस्पायर किया है। 
एक्ट्रेस ने कहा कि एक छोटा सा बदलाव कितना इम्पेक्ट डाल सकता है। 


काम की बात करें तो कीर्ति कुल्हारी की आगामी फिल्म बैडएस रविकुमार 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह हिमेश रेशमिया के साथ नजर आएंगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!