सिर्फ जूते और कपड़े रखने के लिए कृष्णा अभिषेक ने खरीदा 3BHK फ्लैट, बोले- 'हर 6 महीने में कलेक्शन अपडेट करता हूं'

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Jan, 2025 10:05 AM

krushna abhishek bought a 3bhk flat for shoes and clothes

लोगों के बीच अपनी हंसी-ठिठोली के लिए मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। करोड़ों में कमाई करने वाले कृष्णा के पास कई लग्जरी गाड़ियां और आलीशान घर है। हाल ही में उन्होंने अपने कपड़े और जूते रखने के लिए 3BHK फ्लैट खरीदा है। हाल ही...

मुंबई. लोगों के बीच अपनी हंसी-ठिठोली के लिए मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। करोड़ों में कमाई करने वाले कृष्णा के पास कई लग्जरी गाड़ियां और आलीशान घर है। हाल ही में उन्होंने अपने कपड़े और जूते रखने के लिए 3BHK फ्लैट खरीदा है। हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए कृष्णा ने बताया कि वह हर 6 महीने में अपने कलेक्शन को अपडेट करते रहते हैं, इसलिए उन्हें सिर्फ समान रखने के लिए ही अलग से फ्लैट चाहिए। 


दरअसल, हाल ही में कृष्णा, अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आए, जहां उन्होंने बातों-बातों में बताया कि कृष्णा के पास जूतों और कपड़ों का कलेक्शन है। कलेक्शन इतना बड़ा है कि उन्होंने इसे स्टोर करने के लिए एक अलग घर खरीदा है।

अर्चना के इस जवाब पर कृष्णा ने हंसते हुए हामी भरी और कहा- मैंने एक घर खरीदा है, उसे बुटीक में बदल दिया है। मैं हर 6 महीने पर जूतों-कपड़ों का कलेक्शन अपडेट करता रहता हूं।

 


व्लॉग में कृष्णा ने यह भी बताया कि कॉलेज टाइम में वे मामा गोविंदा के कपड़े पहनते थे। उन्होंने कहा- जब मैं कॉलेज में था, तब वे (गोविंदा) सभी बड़े ब्रांड के कपड़े पहनते थे। हमें ब्रांड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उस समय वे प्राडा, गुच्ची जैसे ब्रांड के कपड़े पहनते थे। मामा अधिकतर DnG के कपड़े पहनते थे। कई सालों तक मुझे लगता था कि DnG का मतलब डेविड (फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन) और गोविंदा है। मुझे लगता था कि वे इतने मशहूर हैं कि उन्होंने अपना खुद का ब्रांड बना लिया होगा। बाद में मुझे पता चला कि DnG का मतलब डोल्से और गब्बाना है।


बता दें, कृष्णा अभिषेक कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में वे बिग बॉस-18 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। अब वे जल्द ही रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!