Priyanka Chopra का खुलासा- पिछले रिश्तों में बेवफाई से हुई थी तकलीफ, निक से शादी नहीं करती अगर...

Edited By Mehak, Updated: 04 Feb, 2025 05:28 PM

priyanka chopra suffered infidelity in previous relationships

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पुराने रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पिछले रिलेशनशिप में बेवफाई का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई थी। प्रियंका ने यह भी कहा कि उन्होंने शादी से पहले अपने...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और इस दौरान उनके कई सितारों के साथ रिश्तों की चर्चा भी होती रही है। लेकिन हाल ही में प्रियंका ने एक बड़ा खुलासा किया है कि शादी से पहले उन्हें प्यार में धोखा मिला था, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई थी।

प्यार में धोखा मिलने से सीखा सबक

प्रियंका ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने रिश्तों और एक आइडियल पार्टनर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शादी से पहले उनके कुछ रिश्ते बेवफाई (धोखे) की वजह से टूटे थे, जिसने उन्हें अंदर तक दुख पहुंचाया। इसी वजह से उन्होंने तय कर लिया था कि शादी के लिए वह किसी ऐसे व्यक्ति को चुनेंगी, जिसमें ये 5 खूबियां जरूर हों।

PunjabKesari

प्रियंका के पार्टनर में ये 5 खूबियां होनी जरूरी थीं

प्रियंका ने बताया कि जब उन्होंने शादी का फैसला लिया, तो वह अपने पार्टनर में ये 5 खास गुण देखना चाहती थीं –

पहली, ईमानदारी – क्योंकि पिछले रिश्तों में बेवफाई के कारण उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ी थी। इसलिए वह चाहती थीं कि उनका पार्टनर हमेशा ईमानदार और भरोसेमंद हो। दूसरी, फैमिली वैल्यूज़ (पारिवारिक संस्कार) – उनके लिए परिवार बहुत मायने रखता है, इसलिए वह चाहती थीं कि उनका जीवनसाथी भी परिवार की अहमियत समझे और उसका सम्मान करे। तीसरी, काम के प्रति गंभीरता – प्रियंका खुद अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर हैं, इसलिए वह चाहती थीं कि उनका पार्टनर भी अपने काम को उतनी ही गंभीरता और मेहनत से करे। चौथी, क्रिएटिविटी और बड़े सपने देखने की चाह – उन्हें ऐसा व्यक्ति चाहिए था, जो रचनात्मक (क्रिएटिव) हो और उनके साथ बड़े सपने देखने की हिम्मत रखे। पांचवी, जुनून और उत्साह – प्रियंका ने कहा कि वह चाहती थीं कि वह ऐसे इंसान से शादी करें जो उनकी तरह ही जोशीला और महत्वाकांक्षी हो।

PunjabKesari

प्रियंका ने आगे कहा, 'अगर मेरे पार्टनर में ये सभी खूबियां नहीं होतीं, तो मैं उससे शादी नहीं करती।'

उन्होंने एक खास बात कही – आपको ऐसे इंसान की तलाश करनी चाहिए जो आपकी इज्जत करे। इज्जत, प्यार और स्नेह से अलग होती है। जब तक आपको अपना सच्चा प्यार नहीं मिलता, तब तक आपको बहुत से लोगों से मिलना पड़ता है।

PunjabKesari

निक जोनस में मिलीं सारी खूबियां

प्रियंका ने 2018 में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस से शादी की थी। उनका मानना है कि निक उनके लिए परफेक्ट पार्टनर हैं, क्योंकि उनमें वे सभी गुण हैं, जिनकी वह तलाश कर रही थीं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!