Edited By suman prajapati, Updated: 03 Feb, 2025 12:39 PM
भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित शार्क अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने सलमान खान को लेकर एक तीखा बयान दिया है। दरअसल, बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने...
मुंबई. भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित शार्क अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने सलमान खान को लेकर एक तीखा बयान दिया है। दरअसल, बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को उनके कुछ नेगेटिव कमेंट्स याद दिलाए थे। इसके बाद से यह मामला भड़क गया और अब अशनीर ने सलमान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस में सलमान पर साधा निशाना
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस के बारे में चर्चा करते हुए सलमान खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "फालतू का पंगा मुझसे लेकर अपना कॉम्पटीशन बढ़ा दिया। मुझे बुलाया गया था, तो मैं शांति से चला गया था। अब बुलाकर ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं। अरे, मैं तो आपसे मिला ही नहीं, आपका नाम भी नहीं जानता। अबे, जब नाम ही नहीं जानता था तो बुलाया ही क्यों था?"
सोशल मीडिया पर अशनीर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान को लेकर जहां कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं सलमान के फैंस उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं।
अशनीर ग्रोवर की ओर से सोशल मीडिया पर यह पहला पोस्ट था, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर इस विवाद को लेकर सवाल उठाया। अपनी एक फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "सोशल मीडिया पर कुछ हुआ है क्या?"
वायरल वीडियो में अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा कि अगर सलमान खान उनके कंपनी भारत पे के ब्रांड एंबेसडर थे, तो यह असंभव था कि वे उन्हें न पहचानते। उन्होंने बताया कि उनका कंपनी को इस तरह से चलाने का तरीका है कि हर एक निर्णय और डील उनके द्वारा ही होती है।
सलमान और अशनीर के बीच विवाद की शुरुआत
यह पहली बार नहीं है जब अशनीर और सलमान के बीच विवाद सामने आया हो। 2019 में जब भारत पे ने सलमान खान को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था, तब दोनों के बीच एक समझौता हुआ था। लेकिन 2022 में, अशनीर ने दावा किया कि सलमान की टीम ने 7 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन उन्होंने 4.5 करोड़ रुपये में डील को फाइनल किया था। इसके बाद, अशनीर ने यह भी कहा था कि शूट के दौरान सलमान ने उनके साथ कोई फोटो नहीं खिंचवाई, जो कि उनके लिए एक तगड़ा झटका था।