'बच्चा दोनों जिम्मेदारी..समाज की उम्मीदों को लेकर सान्या मल्होत्रा का बेबाक बयान, कहा- महिला ही क्यों छोड़े नौकरी

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jan, 2025 12:07 PM

sanya malhotra candid statement on society expectations from women

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Mrs. को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म में सान्या...

मुंबई. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Mrs. को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म में सान्या एक ऐसी हाउसवाइफ का रोल प्ले करने वाली हैं जो अपना सारा जीवन पति और परिवार में झोंक देती है फिर भी उसके हिस्से केवल दुख आता है। ऐसे में अब हाल ही में ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। 

 

फिल्म के प्रमोशन के दौरान सान्या मल्होत्रा ने समाज के उस हिस्से पर रोशनी डालने की कोशिश की जो महिलाओं को शादी में बच्चे के जन्म के बाद अपनी नौकरी छोड़ने के लिए कहता है। 

एक्ट्रेस ने कहा, 'हम महिलाओं से बहुत सारी अपेक्षाएं की जाती हैं। आजकल यह बहुत आम है कि एक महिला बच्चे को जन्म देने के बाद नौकरी छोड़ दे। लेकिन बच्चा दोनों का हो तो सही? यह दोनों सदस्यों की जिम्मेदारी होती है। एक अच्छा बैलेंस है।'

 

फिल्म की निर्देशक Arati Kadav ने भी इस मुद्दे पर एएनआई से बातचीत में कहा, 'महिलाओं को चूज नहीं करना चाहिए। शादी के कॉन्सेप्ट को देखा जाए इसमें महिलाओं के करियर और सपनों के लिए भी उतनी जगह होनी चाहिए जितनी की बाकी चीजों के लिए है। ऐसा क्यों है कि शादी तुरंत महिलाओं के जुनून और महत्वाकांक्षा को खत्म कर देती है?' 
 

 

 


वहीं, फिल्म की बात करें तो सान्या एक नई नवेली दुल्हन के किरदार में दिखाई देती हैं जिसकी जिंदगी में आने वाले वक्त में कई नए मोड़ आने वाले हैं। Mrs को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम 7 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!