Bigg Boss 18: मीडिया से पंगा लोगे तो...मजाक-मजाक में सलमान खान ने एल्‍व‍िश यादव से कही बड़ी बात

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 10:33 AM

bigg boss 18 salman khan pulls elvish yadav leg over media press conference

19 जनवरी को विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले था। ग्रैंड फिनाले पर बिग बाॅस ओटीटी विनर एल्विश यादव पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने मजाक-मजाक में उनकी खिंचाई कर दी। इसकेसाथ ही उन्होंने मीडिया को लेकर भी एल्विश को एक सलाह दे...

मुंबई: 19 जनवरी को विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले था। ग्रैंड फिनाले पर बिग बाॅस ओटीटी विनर एल्विश यादव पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने मजाक-मजाक में उनकी खिंचाई कर दी। इसकेसाथ ही उन्होंने मीडिया को लेकर भी एल्विश को एक सलाह दे डाली।

PunjabKesari

 

एल्विश यादव शो में विक्की जैन के साथ पहुंचे थे, जहां उन्हें 'सिलेब्रिटी लाफ्टर शेफ्स' को प्रमोट करना था। एल्विश जब स्टेज पर पहुंचे तो सलमान ने उनसे हाल ही की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर खिंचाई की। इस पर एल्विश ने कहा कि वह एक स्ट्रेस कॉन्फ्रेंस था पर वह और अब मीडिया दोस्त हैं।

एल्विश की मीडिया से दोस्ती वाली बात पर सलमान ने तपाक से कहा- 'हां ये सही है। मीडिया से पंगा लोगे तो...' यह सुनकर एल्विश चुप रह गए।

मालूम हो कि 'बिग बॉस' के घर में हाल ही मीडिया वाले आए और कंटेस्टेंट्स की तरफ से कुछ सेलेब्स सपोर्ट के लिए पहुंचे थे। एल्विश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजत दलाल को डिफेंड कर रहे थे। इसी दौरान एल्विश की मीडिया से झड़प हो गई। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत देखे हैं पैसों में बिकते हुए। एल्विश ने कहा था- 'हमें मीडिया की जरूरत नहीं हम खुद मीडिया हैं। हमें तुम्हारी मीडिया से फर्क नहीं पड़ता।' इसके बाद मीडिया ने एल्विश को बायकॉट कर दिया था।  एल्विश को जब समझ आ गया कि मीडिया से पंगा लेना उन्हें भारी पड़ सकता है तो वह शांत हो गए। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!