Edited By suman prajapati, Updated: 06 Feb, 2025 04:50 PM
फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बीते साल 11 दिसंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। डायरेक्टर ने पूरे ठाठ बाठ के साथ अपनी लाडली बेटी की शादी की थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी...
मुंबई. फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बीते साल 11 दिसंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। डायरेक्टर ने पूरे ठाठ बाठ के साथ अपनी लाडली बेटी की शादी की थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं। वहीं, हाल ही में अनुराग ने अपनी बेटी के वेडिंग टाइम को याद करते हुए बताया कि वह उस शादी को बीच में ही छोड़कर वहां से भाग जाना चाहते थे।
एक्टर और निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खास बातचीत करते हुए बताया कि आलिया को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना उनके लिए बहुत ही ज्यादा इमोशनल मोमेंट था। उन्होंने कहा, "मुझे उसकी शादी के वक्त बिल्कुल वही फीलिंग आ रही थी, जो उसके जन्म के वक्त थी। मुझे नहीं पता मैं इतना ज्यादा क्यों रो रहा था, वहीं चीज मेरे साथ उसकी शादी के समय पर भी हुई। मुझे लगता है कि मैं लगातार 10 दिन तक उसके जाने के बाद रोता रहा था। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मैं अंजान लोगों के सामने भी रो रहा था"।
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, "मेरी बेटी की शादी में जब वरमाला और हवन चल रहा था, मैं वो पल हैंडल नहीं कर पा रहा था। मेरे लिए वह मोमेंट बहुत ही इमोशनल था, मैं बस रिसेप्शन शुरू होने से पहले वहां से भागना चाहता था। मैं जा रहा था, लेकिन मेरे दोस्त विक्रमादित्य मोटवानी ने मुझे रोक लिया और उसके बाद हम एक लंबी वॉक करके वापिस लौटे"।
बता दें, अनुराग कश्यप अपनी बेटी आलिया के बेहद करीब हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाडली के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हैं। निर्देशक ने अपनी बेटी की शादी में एक पोस्ट शेयर करके लिखा था, "ये भी गई। अब मैं वैसे ही जिद्दी बन जाऊंगा"।