बाल-बाल बचीं अर्चना पूरन सिंह: शूटिंग के दौरान टूटी कलाई, हाॅस्पिटल के बेड पर लेटी मां को देख  बेटे का रो-रोकर बुरा हाल

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jan, 2025 09:39 AM

archana puran singh fractures wrist while shooting undergoes surgery

स्टार्स के साथ सेट पर हादसा हो अब आम सी बात हो गई है। आए दिन किसी ना किसी स्टार या सेट पर मौजूद शख्स के चोटिल होने की खबरें आती रहती हैं। वहीं अब अर्चना पूरन सिंह भी सेट पर हादसे का शिकार हो गई हैं। अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया...

मुंबई: स्टार्स के साथ सेट पर हादसा हो अब आम सी बात हो गई है। आए दिन किसी ना किसी स्टार या सेट पर मौजूद शख्स के चोटिल होने की खबरें आती रहती हैं। वहीं अब अर्चना पूरन सिंह भी सेट पर हादसे का शिकार हो गई हैं।

PunjabKesari

अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी दर्दनाक चोट दिखाई है। राजकुमार राव के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अर्चना फिसल गईं और उनकी कलाई टूट गई। गिरने के बाद उनके चेहरे पर भी चोट लग गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वह कुछ दिनों के बाद ठीक हो गईं और काम पर वापस लौट आईं। उन्होंने अब वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी हालत कैसी थी।

PunjabKesari

व्लॉग की शुरुआत सुबह-सुबह Archana Puran Singh के गिरने और घायल होने के फुटेज से हुई। वह कैमरे से दूर थीं, तो सेट पर मौजूद वीडियो में उन्हें गिरते हुए और दर्द से चिल्लाते हुए देखा गया। तुरंत, क्रू मेंबर इकट्ठा हो गए और उन्हें अस्पताल ले गए। उनके पति परमीत सेठी को तुरंत बताया गया। उनके बेटों ने भी खबर पर रिएक्ट करते हुए अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उनमें से एक बेटा तो रोने भी लगा।

PunjabKesari

वीडियो में आगे उनके पति परमीत बताते हैं कि अर्चना का एक्सीडेंट हुआ था और कल उसका एक ऑपरेशन हुआ। इसके अर्चना बताती हैं कि अभी उनके हाथ की सूजन कम हो गई है वरना मेरे हाथ में बहुत सूजन थी बहुत बड़ा हो गया था। अर्चना काफी परेशानी और दर्द में दिखीं। 

PunjabKesari


वहीं उन्होंने राजकुमार को फोन किया और प्रोडक्शन में हुई देरी के लिए माफी मांगी और कहा कि वह जल्द से जल्द फिर से शूटिंग पर आएंगी। उनके पति, परमीत सेठी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि वह अपनी टूटी हुई कलाई के साथ फिल्म की शूटिंग कैसे करेंगी हालांकि अर्चना ने बताया कि वह अपनी चोट को छिपाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनेंगी और रोज दिन तीन घंटे के कम शेड्यूल के साथ शूटिंग जारी रखेंगी।

अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा –'जो होता है अच्छे के लिए होता है…मैं इस पर विश्वास करने की कोशिश कर रही हूं…मैं ठीक हूं। पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं। (बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी मुश्किल होती है, अब पता चल रहा है) पूरा एपिसोड मेरे यूट्यूब पर देखिए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!