राखी सावंत से साथ निकाह पढ़ना चाहते हैं धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती,बोले- मां को इज्जत देगी तो

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 09:14 AM

mufti qavi wants to marry rakhi sawant

राखी सावंत इस समय वह अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी सावंत ने हाल ही ऐलान किया था कि वह पाकिस्तान की बहू बनेंगी और डोडी खान से शादी करेंगी जो पाकिस्तानी एक्टर और बिजनसमैन हैं लेकिन डोडी खान ने निकाह से मना कर दिया। वहीं अब डोडी खान...


मुंबई: राखी सावंत इस समय वह अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी सावंत ने हाल ही ऐलान किया था कि वह पाकिस्तान की बहू बनेंगी और डोडी खान से शादी करेंगी जो पाकिस्तानी एक्टर और बिजनसमैन हैं लेकिन डोडी खान ने निकाह से मना कर दिया। वहीं अब डोडी खान के अलावा एक और शख्स सामने आया है, जो राखी सावंत को अपनी बीवी बनाना चाहता है। यह हैं पाकिस्तान के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती कवी।

दो टूटी शादियों का दर्द झेल चुकी राखी सावंत को सरहद पार मिला दूल्हा, डोडी  खान से इस्लामिक रीति-रिवाज से करेंगी शादी! - rakhi sawant expresses her  wish to get ...

मुफ्ती कवी ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई है पर साथ ही उस एक शर्त का खुलासा भी किया है जिसके बाद ही वह राखी से शादी कर पाएंगे। मुफ्ती कवी हाल ही मुनीजे मोईन के पोडकास्ट में नजर आए और कहा कि वह राखी सावंत से शादी के लिए तैयार हैं। दरअसल, राखी ने एक वीडियो में कहा था कि वह किसी पाकिस्तानी से शादी करना चाहती हैं।

दो टूटी शादियों का दर्द झेल चुकी राखी सावंत को सरहद पार मिला दूल्हा, डोडी  खान से इस्लामिक रीति-रिवाज से करेंगी शादी! - rakhi sawant expresses her  wish to get ...
 मुफ्ती कवी ने कहा कि वह राखी से शादी के लिए तैयार हैं, पर इसके लिए उन्हें पहले अपनी मां से इजाजत लेनी होगी। वो इजाजत देंगी, तभी वह राखी सावंत से शादी कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने कहा था कि शादी से पहले मुझसे पूछोगे।

Pics: बर्थडे पर खूब सजीं 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत, पर्पल शिमरी लहंगे में  दिखा स्टनिंग लुक - rakhi sawant stunning photos viral-mobile
गौरतलब है कि  मुफ्ती कवी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनकी पहले भी एक शादी हो चुकी है पर पत्नी की मौत हो गई थी। वहीं, राखी की बात करें तो उन्होंने डोडी खान संग अपनी शादी को लेकर हाल ही कहा था कि शादी इस्लामिक रीति-रिवाजों से पाकिस्तान में होगी और रिसेप्शन भारत में होगा लेकिन डोडी खान ने बाद में राखी सावंत से शादी करने से मना कर दिया, जबकि उन्होंने ही राखी को प्रपोज किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!