Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 01:30 PM
प्रयागराज में महाकुंभ का पावन पर्व जारी है। इस महाआयोजन में देश-दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग पहुंच रहे हैं। 144 साल बाद आया ये महाकुंभ अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड स्टार्स न आस्था की डुबकी लगाई हैं।
मुंबई: प्रयागराज में महाकुंभ का पावन पर्व जारी है। इस महाआयोजन में देश-दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग पहुंच रहे हैं। 144 साल बाद आया ये महाकुंभ अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड स्टार्स न आस्था की डुबकी लगाई हैं।
अब हाल में ही अजय देवगन की साली और काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भी प्रयागराज पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने गंगा में डुबकी लगाई और पावन अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तनिषा मुखर्जी भगवा साड़ी पहने प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में पहुंची हुई हैं। उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई। सादगी भरे अंदाज में तनीषा नदी में उतरीं उन्होंने डुबकी लगाई और फिर कहा कि एक बार फिर ट्राई करते हैं।
ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में रीटेक होता है। तनीषा मुखर्जी ने कई बार पानी में डुबकी लगाई और फिर पानी उछालती भी दिखीं। वीडियो बना रहे शख्स से वो कहती हैं कि और आगे नहीं जा सकते क्योंकि गहरा है। इसके बाद वो कहती हैं एक बार और वीडियो बनाओ। फिर वो अपनी एक दोस्त को कहती हैं कि पानी बहुत अच्छा लग रहा और वो उसका भी हाथ पकड़कर पानी में उतारती हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों का कहना है कि तनीषा ने बिना किसी शोबाजी के आम लोगों की तरह संगम में डुबकी लगाई वहीं कई लोग उनकी हरकत देख हंस रहे हैं।
बता दे एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी 'नील एंड निकी' से फिल्मों में डेब्यू किया था। हालांकि मां तुनजा और बहन काजोल की तरह उनका फिल्मी करियर खास नहीं रहा