Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jan, 2025 09:58 AM
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेला चल रहा है। 144 सालों बाद आए इस महाकुंभ में देश-दुनिया से लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं। हाल ही एक्टर अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान वह भावुक हो गए और आंखों में आंसू...
मुंबई: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेला चल रहा है। 144 सालों बाद आए इस महाकुंभ में देश-दुनिया से लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं। हाल ही एक्टर अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान वह भावुक हो गए और आंखों में आंसू उमड़ पड़े। अनुपम खेर ने महाकुंभ में पहली बार स्नान किया। उन्होंने 22 जनवरी को डुबकी लगाई और इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा- 'महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ। पहली बार उस स्थान पर पहुंच के मंत्र उच्चारण किए, जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है। प्रार्थना करते करते आंसू स्वयं ही आंखो से बहने लगे। संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय।'
काम की बात करें तो उनकी 17 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म कंगना रनौत की है जिसकी लीड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वही हैं। फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। वहीं अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है। फिल्म को ठंडी ओपनिंग मिली है लेकिन उम्मीद है कि इसे 26 जनवरी का फायदा मिल सकता है। इसके पहले 2024 में अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 और जी5 पर फिल्म द सिग्नेचर रिलीज हुई थी।