चेहरे पर मास्क और सिर पर विंटर वाली टोपी...इस अंदाज में एयरपोर्ट पर दिखे उदित नारायण के बेटे आदित्य
Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 12:57 PM
![udit naryan s son aditya narayan spotted at the airport](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_57_038621022saw-ll.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण इस समय काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ फीमेल फैंस को लिप किस किया था जिसकी खूब आलोचना हुई थीं। अब उनके बेटे आदित्य नारायण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण इस समय काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ फीमेल फैंस को लिप किस किया था जिसकी खूब आलोचना हुई थीं। अब उनके बेटे आदित्य नारायण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान आदित्य ने कैजुअल आउटफिट पहना था लेकिन चेहरा छिपाया था। मास्क और चश्मा पहना हुआ था। इतना ही नहीं आदित्य सिर पर विंटर वाली टोपी लगाए हुए थे, जबकि मुंबई में ठंड ना के बराबर है। इस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने पपाराजी से बात नहीं की। सिर्फ थंब्स अप का साइन दिखाया और अंदर चले गए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_38_392417949udit-narfayan-2.jpg)
69 साल के उदित नारायण उस वक्त निशाने पर आ गए, जब उन्होंने अपने लाइव शो में सेल्फी खिंचवा रहीं फीमेल फैन को किस करना शुरू कर दिया। एक-दो फीमेल फैंस को उन्होंने लिप किस किया। उनकी इस हरकत को देख सभी सन्न रह गए थे।