Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 10:07 AM

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उनका नाम लंबे समय से शादीशुदा फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। पहले तो इस रयूमर्ड कपल ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पा साध रही थी लेकिन अब सामंथा आए दिन राज...
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उनका नाम लंबे समय से शादीशुदा फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। पहले तो इस रयूमर्ड कपल ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पा साध रही थी लेकिन अब सामंथा आए दिन राज निदिमोरु के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो बिन कहे बहुत कुछ कह जाती है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने मिशिगन के डेट्रायट से कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां उन्होंने तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 एडिशन में हिस्सा लिया। इन तस्वीरों में जिसने सबका ध्यान खींचा वह था उनके कथित बॉयफ्रेंड राज का कई बार दिखाई देना। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में 'नजर ना लगने वाला' और दिल वाला इमोजी भी लगाया है।

पहली तस्वीर में राज निदिमोरु ने प्यार से Samantha Ruth Prabhu को बांहों में जकड़ा हुआ है और दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सामंथा ने एक स्टाइलिश ब्राउन स्वेटशर्ट और आरामदायक डेनिम्स पहनी है जबकि राज ने नेवी जैकेट, जींस और नीयन स्नीकर्स पहने हैं।

दूसरी तस्वीर में सामंथा और राज एक रेस्टोरेंट में साथ-साथ बैठे हैं और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं। सामंथा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और नजदीकियों को तुरंत पहचाना, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी हो सकता है।
तीसरी तस्वीर में सामंथा की एक सोलो फोटो है।

चौथी तस्वीर में वो कैफे में अकेली बैठी हैं। काले टी-शर्ट और क्रीम ट्राउज़र्स में आरामदायक दिख रही हैं, बड़े सनग्लासेस के पीछे हल्की मुस्कान के साथ।
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेट्रॉयट'। इसके साथ दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी बनाया। इस पर फैंस के खूब रिएक्शन हैं।

आखिरी तस्वीर में वो अपने प्यारे डॉग को दुलार रही हैं।