शादीशुदा फिल्ममेकर संग सामंथा का US ट्रिप: राज निदिमोरु की बाहों में दिखी कैद,फोटोज में 'नजर ना लगने वाला' इमोजी

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 10:07 AM

raj nidimoru holds samantha ruth prabhu close as they enjoy a trip in the us

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उनका नाम लंबे समय से शादीशुदा फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। पहले तो इस रयूमर्ड कपल ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पा साध रही थी लेकिन अब सामंथा आए दिन राज...

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उनका नाम लंबे समय से शादीशुदा फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। पहले तो इस रयूमर्ड कपल ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पा साध रही थी लेकिन अब सामंथा आए दिन राज निदिमोरु के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो बिन कहे बहुत कुछ कह जाती है।

PunjabKesari

हाल ही में  एक्ट्रेस ने मिशिगन के डेट्रायट से कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां उन्होंने तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 एडिशन में हिस्सा लिया। इन तस्वीरों में जिसने सबका ध्यान खींचा वह था उनके कथित बॉयफ्रेंड राज का कई बार दिखाई देना। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में 'नजर ना लगने वाला' और दिल वाला इमोजी भी लगाया है। 

PunjabKesari

पहली तस्वीर में राज निदिमोरु ने प्यार से Samantha Ruth Prabhu को बांहों में जकड़ा हुआ है और दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सामंथा ने एक स्टाइलिश ब्राउन स्वेटशर्ट और आरामदायक डेनिम्स पहनी है जबकि राज ने नेवी जैकेट, जींस और नीयन स्नीकर्स पहने हैं।

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में सामंथा और राज एक रेस्टोरेंट में साथ-साथ बैठे हैं और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं। सामंथा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और नजदीकियों को तुरंत पहचाना, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर कुछ और भी हो सकता है। 
तीसरी तस्वीर में सामंथा की एक सोलो फोटो है। 

PunjabKesari

चौथी तस्वीर में वो कैफे में अकेली बैठी हैं। काले टी-शर्ट और क्रीम ट्राउज़र्स में आरामदायक दिख रही हैं, बड़े सनग्लासेस के पीछे हल्की मुस्कान के साथ। 


इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेट्रॉयट'। इसके साथ दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी बनाया। इस पर फैंस के खूब रिएक्शन हैं। 

PunjabKesari
आखिरी तस्वीर में वो अपने प्यारे डॉग को दुलार रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!