महिला सेक्शन से कपड़ों की खरीदारी करते हैं चंकी पांडे, खुलासा कर बोले-बचपन में मां लड़कियों की तरह कपड़े पहनाती थीं

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Feb, 2025 05:16 PM

chunky pandey buys clothes from the women s section

एक्टर चंकी पांडे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर विलेन के किरदार से लेकरअपनी कॉमेडी से लोगों का खूब दिल जीता है। वहीं, अब हाल ही में इस एक्टर ने अपनी फैशन चॉइस को लेकर बात की और बताया कि वे अपने लिए कपड़ों की...

मुंबई. एक्टर चंकी पांडे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर विलेन के किरदार से लेकरअपनी कॉमेडी से लोगों का खूब दिल जीता है। वहीं, अब हाल ही में इस एक्टर ने अपनी फैशन चॉइस को लेकर बात की और बताया कि वे अपने लिए कपड़ों की खरीदारी अक्सर महिला सेक्शन से करते हैं। 
  


चंकी पांडे ने खुलासा किया कि वे वुमन सेक्शन से कपड़े खरीदते हैं। एक्टर के मुताबिक बचपन में उनकी मां उन्हें लड़कियों की तरह कपड़े पहनाती थीं। इस बात ने उन पर असर किया।  


इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा कि जब उनका जन्म होने वाला था तो माता-पिता घर में बिटिया के स्वागत की तैयारी कर रहे थे। उनके माता-पिता चाहते थे कि बेटी का जन्म हो। इसलिए उन्होंने तैयारियां भी उसी हिसाब से कर रखी थीं। वे बेटे के जन्म के लिए तैयार नहीं थे। मां ने पहले से ही लड़कियों के कपड़े खरीद रखे थे। लेकिन, घर में मेरा जन्म हुआ। ऐसे में पहले से खरीदे गए कपड़े ही मुझे पहनाए गए'। 

 


चंकी पांडे के मुताबिक बचपन की तस्वीरों में वे फ्रॉक पहने नजर आते हैं। फ्रॉक, बिंदी और छोटी-छोटी बालियां पहने वे ऐसे लगते हैं, जैसे कोई बेबी गर्ल हो। जन्म के करीब दो साल बाद वे लड़के की तरह नजर आए।

चंकी पांडे ने कहा कि शुरुआती चार साल की परवरिश का असर हमेशा रहता है और उनकी जिंदगी में भी यही वह वक्त था, जब उन्हें लड़कियों के कपड़ों से प्यार हो गया था। यह लगाव अभी भी कायम है और इसीलिए वे महिलाओं के सेक्शन से कपड़े खरीदते हैं। 


एक्टर ने कहा कि जब वे कपड़ों के दाम पूछते हैं तो दुकानदार अक्सर यह मान लेते हैं कि वे इसे किसी और के लिए खरीद रहे हैं और कहते हैं, 'यह महिलाओं का है'।

इसके साथ ही चंकी पांडे ने खुलासा किया कि उनके खरीदे कपड़ों को अक्सर बेटी अनन्या भी इस्तेमाल करती हैं। कई बार तो वे उन कपड़ों को खुद ही रख लेती हैं और लौटाती तक नहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!