Edited By Mehak, Updated: 15 Feb, 2025 11:50 AM
![kangana ranaut opened a cafe in her home town manali](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_46_223236534kanganacafe-ll.jpg)
कंगना रनौत ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने होम टाउन मनाली में एक कैफे "द माउंटेन स्टोरी" की ओपनिंग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए लिखा, "यह एक सपना था जो सच हो गया।" कैफे में लोकल सामग्री से तैयार की गई डिशेज सर्व की जाती...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री और अब राजनेता बनीं कंगना रनौत ने अपने होम टाउन मनाली में एक कैफे और रेस्टोरेंट खोला है। कंगना ने 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने इस नए कैफे 'The Mountain Story' की ग्रैंड ओपनिंग की। अब यह कैफे जनता के लिए खुल चुका है।
कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने कैफे की कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, 'माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट, एक सपना जो सच हो गया। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने इसे संभव बनाया। यहां जरूर आइए।' तस्वीरों में कंगना एक खूबसूरत ड्रेस में अपने कैफे के अंदर बैठी हुई दिख रही हैं, और एक तस्वीर में वह अपने भतीजे के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं।
एक वीडियो शेयर कर कंगना ने कहा, 'द माउंटेन स्टोरी, बचपन से सपना देखा था, अब हिमालय के दिल में खिल रहा है। यह सिर्फ एक कैफे नहीं है, यह एक प्रेम कहानी है। यह मेरी मां के किचन के स्वाद और इन पहाड़ों की शांत सुंदरता को एक श्रद्धांजलि है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेन्यू में हर डिश स्थानीय सामग्री से बनाई गई है, जो हमारे क्षेत्र की समृद्धि को मनाती है।'
कंगना का कैफे मनाली से सिर्फ 4 किमी दूर, प्रिनी गांव में स्थित है, जो मनाली-नग्गर रोड पर है। कैफे का निर्माण 2020 में शुरू हुआ था और इसे लोकल काठ कुनी शैली में बनाया गया है। यह दो मंजिला कैफे है, जिसमें लकड़ी और पत्थर की परतें हैं, जो इसे गर्म और देहाती आकर्षण देती हैं।
यह कैफे अपनी खास डिशेज के लिए भी मशहूर है। यहां पहाड़ी शाकाहारी थाली (680 रुपये) से लेकर नॉनवेज वर्जन (850 रुपये) तक मिलती हैं। इसके अलावा, यहां मुंबई स्टाइल का पोहा, वड़ा पाव और लोकल पसंदीदा सिद्दू भी मिलता है।