Edited By suman prajapati, Updated: 18 Feb, 2025 06:04 PM
एक्टर सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अमृता ने हाल ही में मुंबई के जुहू में 18 करोड़ रुपये का एक शानदार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं, 'भाबीजी घर पर हैं!' और 'हप्पू...
मुंबई. एक्टर सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अमृता ने हाल ही में मुंबई के जुहू में 18 करोड़ रुपये का एक शानदार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं, 'भाबीजी घर पर हैं!' और 'हप्पू की उल्टन पलटन' जैसे टीवी शोज के राइटर मनोज संतोषी इस समय हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
जिंदगी से लड़ रहे 'भाबीजी घर पर हैं!' के राइटर मनोज संतोषी के लिए कविता कौशिक ने मांगी दुआ
'भाबीजी घर पर हैं!' और 'हप्पू की उल्टन पलटन' जैसे टीवी शोज के राइटर मनोज संतोषी इस समय हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।उन्होंने शो F.I.R के भी कुछ एपिसोड्स लिखे थे जिसमें कविता कौशिक लीड रोल में थीं। ऐसे में कविता ने एक पुराना वीडियो शेयर कर मनोज संतोषी की गंभीर हालत के बारे में बताते हुए फैंस से कहा कि वो उनके लिए दुआ करें।
New Mom Challenge:BAFTA के दौरान राधिका ने वाशरूम में पंप किया ब्रेस्ट मिल्क, एक हाथ में ब्रेस्ट पंप और दूसरे में थामा शैंपन का गिलास
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे बीते साल 2024 में मां बनीं।राधिका आप्टे उन स्टार्स में से जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग रखती हैं। महीनों तक प्रेग्नेंसी छुपाने के बाद उन्होंने एक इवेंट में यह खुशखबरी फैंस को दी थी। फिर दिसंबर 14 को उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने मां बनने का ऐलान किया था। अब उन्होंने ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए फोटो शेयर की है। बताया है कि वह BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुईं, जबकि बेबी उनका सिर्फ दो महीने का है।
'सर एक Kiss हो जाए' 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी पहुंचे उदित नारायण की पपराजी ने खींची टांग
बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण ने लाइव शो के दौरानस्टेज के पास खड़ी एक फैन को किस किया था जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इन सबके बीच उदित नारायण डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान फोटो खिंचवाते समय, पपाराज़ी उनकी टांग खींचते नजर आए। पाराज़ी ने उनसे मज़ाक करते हुए कहा- 'सर, एक किस हो जाए।'सिंगर ने भी इसे हंसी में उड़ा दिया और चले गए।
2600sq फीट, तीन पार्किंग... पत्नी सागरिका और साले साहब संग मिल कर जहीर खान ने खरीदा 11 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी एक्ट्रेस पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मुंबई में 2,600 वर्ग फुट का एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। मायानगरी मुंबई के लोअर परेल इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ है। इसकी जानकारी स्क्वायर यार्ड्स ने दी।
'तेरे रैपटे पड़ेंगे' आपस में भिड़े Prince Narula और Elvish Yadav,यूट्यूबर बोला-तुम जैसे सांपों की वजह से
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में पहले जहां एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस विवाद में प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी का नाम भी घसीटा था। वहीं अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें एल्विश और प्रिंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चारों लीडर आपस में लड़ रहे हैं।इस दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की आपस में तीखी नोकझोंक हो जाती है। लड़ाई में एल्विश प्रिंस पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हुए हैं। इस पर प्रिंस जवाब देते हैं कि केस तेरे पर लगा हुआ है, मेरे पर नहीं जिसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की नसीहत देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं। इतने में दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करने लगे।
पॉडकास्ट कैंसिल करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया के हक में आए बी प्राक
फेमस सिंगर बी प्राक इस समय अपने नए गाने 'महाकाल' को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में रिलीज हुआ है। इसी गाने के लॉन्च पर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट को और तूल न देने की बात की। हालांकि, इससे पहले उन्होंने रणवीर के पॉडकास्ट में आने के प्लान को कैंसिल कर दिया था। वहीं, अब बी प्राक का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति दिल से माफी मांगता है, तो उसे एक और मौका देना चाहिए।
प्रतीक बब्बर की पत्नी का मंगलसूत्र है बेहद यूनिक और स्पेशल, प्रिया की सास मां से जुड़ा है खास कनेक्शन
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल प्रतीक बब्बर और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी रचाई है। एक्टर ने अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर पर बेहद सादगी से लेडीलव संग सात फेरे लिए। वहीं, प्रतीक ने शादी में पत्नी प्रिया को जो मंगलसूत्र पहनाया है, वो बेहद यूनिक है और स्पेशल है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि प्रिया के मंगलसूत्र में ऐसा क्या खास है।
वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर वसीम रिजवी के गंभीर आरोपों पर डायरेक्टर का पलटवार, कहा-मुझे लगा मुझे उसकी मदद..
महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा की कजरारी आंखों की पूरी दुनिया दीवानी है। वायरल होने के बाद फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया। फिल्म का ऑफर मिलने के बाद मोनालिसा और भी फेमस हो गईं। हालांकि, मोनालिसा को मदद देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा विवादों में घिर गए, जब जितेंद्र नारायण सिंह उर्फी वसीम रिजवी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। अब हाल ही में सनोज ने वसीम के आरोपों पर पलटवार किया है।
MTV Roadies XX: प्रिंस नरूला पर लगा 20 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, पत्नी युविका का नाम सुनते ही लाल-पीले हुए एक्टर
MTV रोडीज XX एक बार फिर विवादों में घिर गया है और इस बार शो के जज और पूर्व रोडीज विनर प्रिंस नरूला पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस विवाद में प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी का नाम भी घसीटा गया और युविका का नाम सुनते ही प्रिंस का गुस्सा पूरी तरह से फूट पड़ा।
सारा अली खान की मां अमृता सिंह ने मुंबई में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, 18 करोड़ रुपए है कीमत
एक्टर सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर वो खबरों में हैं, लेकिन किसी काम या रिश्ते को लेकर नहीं, बल्कि घर खरीदने को लेकर लाइमलाइट में हैं। जी हां, अमृता ने हाल ही में मुंबई के जुहू में एक शानदार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है।