New Mom Challenge:BAFTA के दौरान राधिका ने वाशरूम में पंप किया ब्रेस्ट मिल्क, एक हाथ में ब्रेस्ट पंप और दूसरे में थामा शैंपन का गिलास

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 11:15 AM

radhika apte pumps breastmilk in bathroom during bafta holds champagne glass

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे बीते साल 2024 में मां बनीं।राधिका आप्टे उन स्टार्स में से जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग रखती हैं। महीनों तक प्रेग्नेंसी छुपाने के बाद उन्होंने एक इवेंट में यह खुशखबरी फैंस को दी थी। फिर दिसंबर 14 को उन्होंने...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे बीते साल 2024 में मां बनीं।राधिका आप्टे उन स्टार्स में से जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग रखती हैं। महीनों तक प्रेग्नेंसी छुपाने के बाद उन्होंने एक इवेंट में यह खुशखबरी फैंस को दी थी। फिर दिसंबर 14 को उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने मां बनने का ऐलान किया था। अब  उन्होंने ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए फोटो शेयर की है। बताया है कि वह BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुईं, जबकि बेबी उनका सिर्फ दो महीने का है।

PunjabKesari

18 फरवरी को एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है वो बाथरूम के अंदर की है। तस्वीर मेंराधिका ने एक हाथ में अपने पंप को ब्रेस्ट के पास पकड़ा हुआ था, जबकि दूसरे हाथ में शैम्पेन ग्लास था। वह बाथरूम के अंदर खड़ी होकर मुस्कुरा रही थीं।इस दौरान एक्ट्रेस ने लैवेंडर आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'और अब मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए। मैं नताशा को शुक्रिया कहूंगी, जिनके कारण मैं यहां आ सकी। उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिग के हिसाब से कार्यक्रम शेड्यूल किया। वह न सिर्फ मुझे दूध निकालने के लिए मेरे साथ वॉशरूम गईं। बल्कि वहां पर मेरे लिए शैम्पेन लेकर भी आईं।  नई मां बनना और काम करना मुश्किल है। इस लेवल की केयर और सेंस्टिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम है और इसकी तारीफ होती है।' 

 


बता दें कि राधिका की कॉमेडी हॉरर फिल्म Sister Midnight को 78वें BAFTA अवॉर्ड्स में आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ए ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर श्रेणी में नामांकित किया गया था।यह फिल्म करण कंधारी के निर्देशन में बनी है, जो उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है। फिल्म में राधिका एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जिसे एक नाखुश अरेंज मैरिज में घसीटा जाता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

राधिका और बेनेडिक्ट ने 2012 में शादी की थी। पहली बार 2011 में मिला था।शादी से पहले दोनों साथ रहे, फिर 2012 में एक छोटी सी रस्म में विवाह किया और 2013 में इसका जश्न मनाया। पिछले साल दिसंबर में, राधिका ने अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर गुड न्यूज शेयर की थी। तस्वीर में वह ऑनलाइन मीटिंग करने के साथ-साथ अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड भी करा रही हैं। राधिका मुस्कुराते हुए बेबी गर्ल को फीड करा रही हैं। वह ब्लैक हाईनेक में कमाल की लग रही हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!