2600sq फीट, तीन पार्किंग... पत्नी सागरिका और साले साहब संग मिल कर जहीर खान ने खरीदा 11 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 12:45 PM

zaheer khan buys luxury apartment with wife sagarika ghatge and brother in law

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी एक्ट्रेस पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मुंबई में 2,600 वर्ग फुट का एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। मायानगरी मुंबई के लोअर परेल इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ है। इसकी जानकारी...


मुंबई:पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी एक्ट्रेस पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मुंबई में 2,600 वर्ग फुट का एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। मायानगरी मुंबई के लोअर परेल इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़  है। इसकी जानकारी स्क्वायर यार्ड्स ने दी।  

PunjabKesari

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा-उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है। यह लेनदेन फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड किया गया।यह संपत्ति इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा डेवलप किया गया है।अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,158 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्रफल 2,590 वर्ग फुट है। इसमें तीन कार पार्किंग हैं।

 

PunjabKesari

इस डील में 66 लाख का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क शामिल है। रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अनुसार, इंडियाबुल्स स्काई तीन एकड़ में फैली 'रेडी-टू-मूव-इन'आवासीय परियोजना है। इस प्रोजेक्ट में पुनर्विक्रय संपत्ति की औसत कीमत वर्तमान में 49,096 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

PunjabKesari

लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से 18.3 किलोमीटर है। लोअर परेल मुंबई के पॉश एरिया में से एक है जहां कई अच्छे आवासीय और व्यावसायिक स्थान हैं। यहां कई रेस्तरां और कॉर्पोरेट ऑफिस भी हैं।

सागरिका घाटगे ने 2017 में जहीर खान से शादी रचाई थी। चक दे इंडिया! जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुकीं सागरिका और जहीर की शादी में धर्म की बड़ी दीवार थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!