महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की भक्ति में लीन दिखे सुनील शेट्टी, गले में रुद्राक्ष माला, बालों की जटाएं, काले वस्त्र पहने आए नजर

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Feb, 2025 03:28 PM

on mahashivratri suniel shetty seen immersed in the devotion of bhole baba

आज देश में भोले बाबा का त्योहार महाशिवरात्रि खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक भोले बाबा के रंग में रंगे नजर आ रहे है। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी भी इस अवसर पर शिव भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।...

मुंबई. आज देश में भोले बाबा का त्योहार महाशिवरात्रि खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक भोले बाबा के रंग में रंगे नजर आ रहे है। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी भी इस अवसर पर शिव भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari
 
महाशिवरात्रि के मौके पर सुनील शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह  काले वस्त्र पहने, गले में रुद्राक्ष मालाएं, बालों की जटा बनाए और पीठ पर भगवा साफा लिए भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वह हाथ में माला लिए पालथी लगाए पूजा अर्चना में डूबे दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- खुद को शिव को समर्पित करो...और देखो कि बाकी सब कुछ आपके सामने समर्पित हो जाता है। इसी के साथ उन्होंने भगवान शिव और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए एक मंत्र 'ॐ उमामहेश्वराभ्यां नम:' भी लिखा है।
 
 

सुनील शेट्टी के इस पोस्ट को भगवान शिव के भक्त काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हर हर महादेव के जयकारे भी लगा रहे हैं।
बता दें, हाल ही में सुनील शेट्टी महाकुंभ पहुंचे थे, जहां उन्होंने संगम में  आस्था की डुबकी लगाई थी।

 
वर्कफ्रंट पर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अहमद खान निर्देशिक 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'वेलकम टू द जंगल' में सुनील शेट्टी एक 'डॉन' के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, लारा दत्ता, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी मीका सिंह समेत कई कलाकार नजर आएंगे।
    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!