Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 10:37 AM
![priyanka chopra sister in law neelam upadhyaya skin reaction haldi ceremony](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_36_471311143e-ll.jpg)
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को एक्ट्रेस नीलम चोपड़ा संग सात फेरे लिए। हल्दी से लेकर संगीत नाइट के डांस वीडियोज अभी भी वायरल हो रहे हैं। प्रियंका भी पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस और सास-ससुर संग इस शादी में शामिल...
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को एक्ट्रेस नीलम चोपड़ा संग सात फेरे लिए। हल्दी से लेकर संगीत नाइट के डांस वीडियोज अभी भी वायरल हो रहे हैं। प्रियंका भी पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस और सास-ससुर संग इस शादी में शामिल हुई थी।
प्रियंका ने इस शादी में ननद का पूरा फर्ज निभाया। वो अपनी भाभी का लहंगा ठीक करती दिखीं। उन्होंने हर फंक्शन में फुल ऑन पार्ट लिया और एंजॉय किया। वहीं अब शादी के कुछ दिन बाद प्रियंका की भाभी ने एक तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्हें स्किन एलर्जी हो गई है।उनका कहना है कि शायद ये हल्दी से हुई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_34_213553142priyanka-chopr-ababhi.jpg)
नीलम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपने शरीर पर हुई एलर्जी दिखा रही हैं। उन्होंने लिखा- 'आखिर क्या हुआ? मुझे लगता है कि ये हल्दी पेस्ट का सूरज की किरणों से रिएक्शन हुए है हालांकि मैंने फंक्शन से कुछ दिन पहले पैच टेस्ट किया था। तब सब कुछ ठीक था। अब इसके लिए कोई उपाय?'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_33_433383830neelam-s.jpg)
बता दें कि नीलम अपनी हल्दी पर बेहद सुंदर लग रही थीं। उन्होंने येलो कलर की वन स्ट्रैप ड्रेस कैरी की थी। इस लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और माथा पट्टी से कंप्लीट किया था। नीलम और सिद्धार्थ क ने अगस्त 2024 में उनकी सगाई हुई थी.।दोनों को पहली बार मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन (2019) में देखा गया था। नीलम उपाध्याय साउथ एक्ट्रेस हैं।