Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2025 10:36 AM

एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया था। सिर से पिता का साया उठने से मनारा बुरी तरह टूट गई थीं और अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। वहीं, अब पिता के निधन के बाद मनारा धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और हाल...
मुंबई. एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया था। सिर से पिता का साया उठने से मनारा बुरी तरह टूट गई थीं और अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। वहीं, अब पिता के निधन के बाद मनारा धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और हाल ही में उन्होंने पहला पोस्ट शेयर किया है। अपने हालिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वो काम पर वापसी कर रही हैं।
पिता की मौत के बाद मन्नारा चोपड़ा ने पहला पोस्ट शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''इस मुश्किल समय में आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और सपोर्ट किया है, उसके लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करती हूं। अब मैं दिल से ग्रेटिट्यूड के साथ काम पर वापस लौट रही हूं।''
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं और फैंस उन्हें मजबूत गर्ल बता रहे हैं।

बता दें, फादर्स डे के दूसरे दिन मन्नारा चोपड़ा के सिर से पिता का साया उठ गया था। वे कुछ समय से बीमार थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली। रमन राय हांडा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के फूफा थे।