Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 02:53 PM

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। बाॅलीवुड के साथ-साथ हाॅलीवुड में भी प्रियंका जबरदस्त नाम कमा रही हैं। एक्टिंग के अलावा पीसी अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।एक फैशन आइकन के तौर पर वह हमेशा अपनी अलग और यूनिक...
लंदन: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। बाॅलीवुड के साथ-साथ हाॅलीवुड में भी प्रियंका जबरदस्त नाम कमा रही हैं। एक्टिंग के अलावा पीसी अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
एक फैशन आइकन के तौर पर वह हमेशा अपनी अलग और यूनिक पहचान बनाए रखती हैं।हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने फेमस मैगजीन के लिए स्टाइलिश फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में वह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा का सिंपल और स्वीट मेकओवर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसके साथ ही, जब उन्होंने एक तरफ का ब्लेज़र हटाया, तो उनके लुक में एक खास ग्लैमर का टच जुड़ गया।

ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

एक ओर जहां प्रियंका चोपड़ा इंग्लिश फिल्मों और सीरीज़ में लगातार काम कर रही हैं। वहीं वह लंबे समय बाद बाॅलीवुड में भी कमबैक कर रही हैं। वह जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ नज़र आएंगी जो भारतीय सिनेमा में उनका मच अवेटेड कमबैक है।
