बालों में गजरा और साड़ी..परम सुंदरी के सेट से LEAK हुईं  जान्‍हवी की तस्वीरें,सिद्धार्थ संग नाव की सवारी करती दिखी एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 01:34 PM

janhvi kapoor sidharth malhotra photos leaked from param sundari movie set

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग केरल में हो रही हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं जो इस समय सोशल...


मुंबई:सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग केरल में हो रही हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं जो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हैं।

PunjabKesari

 

 इसमें जान्‍हवी कपूर साड़ी में दक्ष‍िण भारतीय अंदाज में नजर आ रही हैं। जान्‍हवी के बालों में फूलों का गजरा है, सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में वह वाकई 'परम सुंदरी' लग रही हैं। सिद्धार्थ लाल शर्ट में उत्तर भारतीय शहर के छैल-छबीले लग रहे हैं।

सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें परम और सुंदरी नाव की सैर कर रहे हैं। सामने आई तस्‍वीरों में शूटिंग से ब्रेक के बाद सिद्धार्थ अपने फैंस से भी मिल रहे हैं।

 

'परम सुंदरी' को तुषार जलोटा डायरेक्‍ट कर रहे हैं। गौरव मिश्रा और अर्श वोरा ने इसकी कहानी लिखी है। परम सुंदरी' केरल के बैकग्राउंड के साथ एक लव स्‍टोरी है  जिसमें दक्ष‍िण भारतीय लड़की और एक उत्तर भारतीय लड़के का इश्‍क दिखाया जाएगा। ये दोनों दो विपरीत संस्कृतियों को एकसाथ लाने, दो परिवारों को जोड़ने काम करेंगे। फिल्‍म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम 'परम' है, जबकि जान्‍हवी के कैरेक्‍टर का नाम 'सुंदरी' है। फिल्‍म में जान्‍हवी और सिद्धार्थ के अलावा, अभ‍िषेक बच्‍चन, राजीव खंडेलवाल, अक्षय खन्‍ना, आकाश दहिया, शरत सक्‍सेना और टीनू आनंद भी हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!