Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Feb, 2025 06:35 PM
बी-टाउन इंडस्ट्री में जहां एक तरफ गोविंदा की तलाक की खबरों मे सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्टर अमन वर्मा ने पत्नी वंदना ललवानी संग तलाक का फैसला लिया है। इन सबके अलावा बाॅलीवुड में आज महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। आइए डालते हैं...
मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में जहां एक तरफ गोविंदा की तलाक की खबरों मे सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्टर अमन वर्मा ने पत्नी वंदना ललवानी संग तलाक का फैसला लिया है। इन सबके अलावा बाॅलीवुड में आज महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर..
Govinda Divorce Rumours: 6 महीने पहले सुनीता आहूजा ने की दी थी तलाक की अर्जी...गोविंदा के वकील का खुलासा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों पत्नी सुनीता आहूजा से अलग होने को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबरें हैं कि 37 सालों के बाद गोविंदा और सुनीत तलाक ले रहे हैं। इन सबके बीच गोविंदा के वकील ने खुलासा किया कि गोविंदा और सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन उन्होंने अपने बीच हुई गलतफहमियों को दूर कर लिया था।
मुकम्मल हुआ इश्क:चोकर नेकलेस,मांग टीका और मां की शादी का जोड़ा पहन खूबसूरत दुल्हन बनीं प्राजक्ता, तस्वीरों में दिखी सच्चे प्यार की झलक
'मिसमैच्ड' स्टार प्राजक्ता कोली ने फाइनली अब मिसेज बन गई है। प्राजक्ता कोली का 13 साल पुराना इश्क मुकम्मल हो गया है। 25 फरवरी को प्राजक्ता सात फेरे लेकर वृषांक खनल की हुईं। कुछ दिनों पहले शुरू हुई उनकी प्री वेडिंग में करीबी दोस्त और परिवार वाले थे। प्राजक्ता ने वृषांक के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं और फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया। प्राजक्ता कोली की वेडिंग आउटफिट की खासियत थी Anita Dongre का कस्टमाइज़्ड डिज़ाइन, जिसमें उनकी माँ की पुरानी शादी की ड्रेस को कस्टमाइज्ड किया गया था। प्राजक्ता ने खूबसूरत Beige कलर का लहंगा चुना। लहंगे की चोली और स्कर्ट पर फिश-स्केल एंब्रॉयडरी थी।
'बिग बॉस 18' फेम Edin Rose के सिर से उठा पिता का साया, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दी श्रद्धांजलि
टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के सिर से उनके पिता का साया उठ गया है। इस बात की जानकारी ईडन रोज के को-कंटेस्टेंट और दोस्त तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। ईडन रोज के पिता के निधन को लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्ट में लिखा-'ईडन के पिता के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ईडन रोज और उनके पूरे परिवार के लिए इस मुश्किल घड़ी में प्यार, सहजता और ताकत की कामना कर रहा हूं। आशा करता हूं कि उनके साथ बनीं यादें तुम्हारे दिल को सुकून पहुंचाएंगी।'
मैं तुझसे और तू मुझसे..सात जन्मों के लिए आरती के हुए TV के 'बालवीर',सुर्ख लाल जोड़े में प्यारी दिखीं Dev Joshi की दुल्हनिया
टीवी के 'बालवीर' उर्फ देव जोशी ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर आरती के साथ शादी रचा ली है। 25 फरवरी को देव जोशी नेआरती संग सात जन्मों का साथ निभाने का वादा देकर अग्नि के चारों ओर फेरे लिए। देव जोशी नेपाल के दामाद बन गए हैं। बेशक ये एक ग्रैंड वेडिंग थी लेकिन इसमें सिर्फ कपल के करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल थे। देव जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं।देव की आउट्फिट की बात करें तो क्रीम कलर और कढ़ाई की हुई शेरवानी पहनी थी। वहीं आरती ने रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
'मैं उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं..गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबर सुनकर खिसकी बहू कश्मीरा के पैरों तले जमीन, बोलीं-'ये भद्दी...
25 फरवरी की सुबह जब पूरा देश इस खबर से जाग उठा तो हर जगह गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें छा गईं हैं। जहां पति-पत्नी ने इन अटकलों पर चुप्पी बनाए रखी, वहीं गोविंदा के परिवार के सदस्यों ने अब इस खबर पर रिएक्ट किया है। कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के बाद अब कॉमेडियन की पत्नी कश्मीरा शाह ने चल रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर अपनी राय दी है। उन्होंने दावा किया कि ये महज अफवाहें हैं। कश्मीरा ने कहा, 'मैं उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं जानती लेकिन मुझे लगता है कि यह एक भयानक अफवाह है।'
महाशिवरात्रि पर महादेव की शरण में पहुंची परिणीति चोपड़ा,पेरेंट्स,सासू मां और पति संग काशी विश्वनाथ मंदिर में हुईं नतमस्तक
26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि एक बड़ा दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं। बाॅलीवुड में भी महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा (AAP सांसद) सासू मां और म्म्मी-पापा संग काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।
करोड़ों की धन-दौलत के बावजूद भी किराए पर रहने को मजबूर हुए शाहरुख खान, परिवार समेत खाली किया बंगला मन्नत
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन अब यह हीरो इतनी धन-दौलत होने के बावजूद भी किराए के मकान पर रहने को मजबूर हो गए हैं। जी हा, किंग खान अपना लग्जरी हाउस मन्नत छोड़कर किराए पर रहने जा रहे हैं।
हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस
देश में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग भोलेबावा की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स पर भी शिव भगवान का रंग चढ़ा दिख रहा है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शिवरात्रि की बधाई दे रहे हैं। वहीं, कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं तो कई शिवरात्रि थीम पर फोटोशूट करवा फोटोज शेयर करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान शंकर की नृत्य मुद्रा, यानी नटराज के पोज में शिव तांडव गाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह शिव भक्त बनीं नजर आ रही हैं।
9 साल बाद ‘बागबान’ एक्टर अमन ललवानी ने पत्नी वंदना संग लिया शादी तोड़ने का फैसला, लगाई तलाक की अर्जी
फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार रिश्ता टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में जहां धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल तलाक के बाद खूब चर्चा में आए। वहीं, बीते दिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के भी तलाक की खबरें उठीं। इन सब के बीच अब हाल ही में खबर सामने आई है कि एक्टर अमन वर्मा ने पत्नी वंदना ललवानी संग तलाक का फैसला लिया है।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर फैमिली संग महाकुंभ पहुंचे शेखर सुमन, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
आज देवों के देव महादेव का पावन पर्व महाशिवरात्रि है और इस अवसर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन होने जा रहा है। महाकुंभ का यह आखिरी दिन है। इस विशेष मौके पर कई बॉलीवुड सितारे संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। वहीं, एक्टर शेखर सुमन भी अपनी फैमिली संग महाकुंभ के अंतिम दिन प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस खास मौके की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।