मुकम्मल हुआ इश्क:चोकर नेकलेस,मांग टीका और मां की शादी का जोड़ा पहन खूबसूरत दुल्हन बनीं प्राजक्ता, तस्वीरों में दिखी सच्चे प्यार की झलक

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Feb, 2025 11:02 AM

prajakta koli gets married to beau vrishank khanal in dreamy wedding soiree

मिसमैच्ड' स्टार प्राजक्ता कोली ने फाइनली अब मिसेज बन गई है। प्राजक्ता कोली का 13 साल पुराना इश्क मुकम्मल हो गया है। 25 फरवरी को प्राजक्ता सात फेरे लेकर वृषांक खनल की हुईं। कुछ दिनों पहले शुरू हुई उनकी प्री वेडिंग में करीबी दोस्त और परिवार वाले थे।...

मुंबई: 'मिसमैच्ड' स्टार प्राजक्ता कोली ने फाइनली अब मिसेज बन गई है।  प्राजक्ता कोली का 13 साल पुराना इश्क मुकम्मल हो गया है। 25 फरवरी को प्राजक्ता सात फेरे लेकर वृषांक खनल की हुईं। कुछ दिनों पहले शुरू हुई उनकी प्री वेडिंग में करीबी दोस्त और परिवार वाले थे।

PunjabKesari

प्राजक्ता ने वृषांक के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं और फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया। प्राजक्ता कोली की वेडिंग आउटफिट की खासियत थी Anita Dongre का कस्टमाइज़्ड डिज़ाइन, जिसमें उनकी माँ की पुरानी शादी की ड्रेस को कस्टमाइज्ड किया गया था।

PunjabKesari

प्राजक्ता ने  खूबसूरत Beige कलर का लहंगा चुना। लहंगे की चोली और स्कर्ट पर फिश-स्केल एंब्रॉयडरी थी। उन्होंने दो दुपट्टे पहने थे एक को उसने अपने कंधे पर टिकाया हुआ था और दूसरे को अपने सिर पर पिन किया हुआ था।

PunjabKesari

ज्वेलरी की बात करें तो स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग इयररिंग्स और माँग टीका उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। पिया के नाम की मेहंदी, पिंक कलीरे दुल्हन बनीं प्राजक्ता के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।

PunjabKesari

 ब्लश टोंड मेकअप, खुली ज़ुल्फें और बिंदी ने बढ़ाई खूबसूरती बढ़ाई। वहीं दूल्हे ने आइवरी टोन वाली ओपन-जैकेट स्टाइल वाली शेरवानी पहनी थी जिस पर पेड़ों की कढ़ाई की गई थी। मैचिंग पगड़ी और दोशाला ने उनके लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

वृषांक ने भी अपने लुक को पूरा करने के लिए कूल सननीज़ औरहार पहना था। प्राजक्ता और उनके दूल्हे वृषांक खनाल का यह वेडिंग लुक राजकुमार और राजकुमारी जैसा लग रहा था।  अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए यह कपल सबसे खुश दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!