हाथों में फूलों के कलीरे और नेकलेसी... येलो नहीं हल्दी सेरेमनी में व्हाइट गरारा सूट पहन आसमां से उतरी परी सी लगी प्राजक्ता कोहली

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Feb, 2025 07:36 AM

prajakta koli looks pari in off white sharara and floral kaleere haldi ceremony

एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता कोली आज यानि 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों को...

मुंबई: एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता कोली आज यानि 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद इस बात में कोई दोराहे नहीं हैं कि प्राजक्ता कोली सबसे खुश दुल्हन हैं।24 फरवरी को प्राजक्ता की हल्दी सेरेमनी हुईं। हल्दी सेरेमनी में येलो थीम को छोड़ कपल ने व्हाइट कलर चुना।

PunjabKesari

प्राजक्ता कोली ने इस खास मौके के लिए एक एलिगेंट ऑफ-व्हाइट गरारा सूट पहना। Bride to Be  स्पेगेटी-स्ट्रैप्ड शॉर्ट कुर्ती और फ्लेयर्ड पैंट्स में पटाखा कुड़ी लगीं।  उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया, जिसमें बॉर्डर पर थिन गोल्डन लेस थी।गोल्डन एक्सेंट्स से सजा यह मोनोक्रोमैटिक लुक पूरे अटायर में रॉयल एलीगेंस और क्लासिक ग्रेस जोड़ रहा था। प्राजक्ता ने अपने लुक को गोल्ड चोकर नेकलेस, ईयररिंग्स और पर्ल डीटेलिंग वाले छोटे मांग टीके से कंप्लीट किया।

PunjabKesari

उन्होंने इसे गोल्ड और पर्ल बैंगल स्टैक के साथ पेयर किया। व्हाइट रोज और मोगरा कलीरों ने उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा दिए। ग्लैम की बात करें तो उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए नो-मेकअप, मेकअप लुक चुना जिससे उनका ब्राइडल ग्लो और भी निखर कर सामने आया।
PunjabKesari

प्राजक्ता कोली ने अपने हेयरस्टाइल को एक खूबसूरत थिक फिशटेल ब्रेड में स्टाइल किया जिसे पर्ल और गोल्डन लेयर्ड ईयर चेन से सजाया।

PunjabKesari

वहीं उनके मंगेतक वृशांक खनाल ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहना, जिसमें सटल पैटर्न्स थे, जो उनकी ब्राइड के लुक को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रहा थाउन्होंने इसे व्हाइट पायजामा और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ पेयर किया। ये कपल सच में अपनी हल्दी सेरेमनी में ड्रीमी और रॉयल लग रहा था।  तस्वीर में कपल नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्राजक्ता वृषांक की गोद में बैठी हैं। दूसरी तस्वीर में उसने प्यार से अपने दूल्हे की ठुड्डी पर चुटकी काटी और प्यार से उसकी ओर देखा और वे दोनों मुस्कुरा रहे थे।

PunjabKesari

प्राजक्ता कोली और वृशांक खनाल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। प्राजक्ता सिर्फ 18 साल की थीं, जब उनकी मुलाकात वृशांक से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए गणपति पूजा के दौरान हुई। तभी से उनकी दोस्ती गहरी होती गई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

PunjabKesari

जहां प्राजक्ता का कनेक्शन ग्लैमर वर्ल्ड से है। वहीं वृशांक एक वकील हैं और नेपाल से ताल्लुक रखते हैं।इस कपल ने हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ दिया और आज वे अपनी खूबसूरत जर्नी को शादी के बंधन में बांधकर एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहा है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!