गुपचुप शादी के बाद स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रही हैं नरगिस फाखरी! लेटेस्ट तस्वीर में प्यार की बाहों में दिखी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Feb, 2025 01:19 PM

nargis fakhri chills with hubby switzerland drops first picture after wedding

रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और अमेरिका में रहने वाले बेजनेसमैन टोनी बेग के साथ शादी कर ली है। हालांकि, न तो नरगिस ने इसे लेकर कोई...

मुंबई: रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और अमेरिका में रहने वाले बेजनेसमैन टोनी बेग के साथ शादी कर ली है। हालांकि, न तो नरगिस ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी दी है और न ही सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं।

PunjabKesari

 

इन सबके बीच नरगिस ने शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है। नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति टोनी बेग के साथ खड़ी दिख रही हैं। यह फोटो स्विट्जरलैंड की है जहां कथित तौर पर शादी के बाद एक्ट्रेस हनीमून के लिए गई हैं।

 


नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने परिवार और कुछ खास लोगों की मौजूदगी में एक-दूसरे से शादी रचाई है, यह एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी थी। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी झलकियां नजर आई हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नरगिस और टोनी की शादी हो चुकी है। एक तस्वीर में मल्टी-टियर वेडिंग केक दिख रहा। इस केक पर कपल के के नाम के पहले अक्षर के साथ 'हैप्पी मैरिज' लिखा दिख रहा है। एक और तस्वीर में 'NF और TB' नाम के पहले अक्षर वाला एक प्लेकार्ड दिखाया गया है।

PunjabKesari

कौन है टोनी बेग

नरगिस फाखरी के पति टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ है, लेकिन साल 2012 से वो कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में रहते हैं। टोनी बेग के पिता शकील अहमद बेग एक समय पर जम्मू-कश्मीर के उप महानिरीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं। टोनी की मां शाहीन बेग और भाई जॉनी बेग है। टोनी बेग ने इंस्टाग्राम बायोडाटा में डियोज़ ग्रुप का अध्यक्ष लिखा हुआ है, जिसके तहत वो एलानिक, 8 हेल्थ और ओएसिस अपैरल समेत कई कंपनियों की देखरेख करते हैं।टोनी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बिजनेस, मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए किया है।

PunjabKesari


नरगिस फाखरी के साथ टोनी साल 2022 से हैं और 3 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। मगर अभी तक कपल ने न तो शादी की खबर को ऑफिशियल किया है और न ही इन खबरों का खंडन किया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!