दुल्हन बनने जा रही प्राजक्ता कोली, 13 साल तक डेटिंग के बाद इस दिन एक्ट्रेस के घर बारात लेकर आएंगे दूल्हे राजा

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Feb, 2025 11:31 AM

prajakta koli is going to marry after dating for 13 years

यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 13 साल तक वृषांक कनाल को डेट करने के बाद प्राजक्ता शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जल्द सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड...

मुंबई. यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 13 साल तक वृषांक कनाल को डेट करने के बाद प्राजक्ता शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जल्द सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड वृषांक संग शादी करने का फैसला लिया है। इस फैसले से उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं। तो आइए जानते हैं प्राजक्ता किस दिन दुल्हन बनने जा रही हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राजक्ता कोली ने बताया कि वे 25 फरवरी, 2025 को अपने मंगेतर वृषांक खनल से शादी करेंगी। प्राजक्ता ने कहा कि वृषांक मेरे लिए ये रिंग लाए, कहां से लाए नहीं पता लेकिन ये वाकई बहुत सुंदर है।  

PunjabKesari


प्राजक्ता कोली ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में भी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर बात की। उन्होंने बताया, वृषांक नेपाल से हैं। काठमांडु शहर उन्हें बेहद पसंद है। प्राजक्ता के मंगेतर वृषांक एक वकील हैं, जो कि इनवेस्टमेंट बैंक में काम करते हैं।  

PunjabKesari


प्राजक्ता ने पॉडकास्ट में ये भी बताया कि वे और वृषांक 13 साल से एक साथ हैं। जब वह18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे, जब उन दोनों की मुलाकात हुई थी। ये 13 साल दोनों के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे, लेकिन उनका प्यार इन परेशानियों को पार करता गया। प्राजक्ता ने कहा, इतने साल बीत जाने के बाद अब वे शादी करना जरूरी समझती हैं।  बता दें, प्राजक्ता ने दो साल पहले वृषांक संग सगाई की थी।

 

काम की बात करें तो प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी। उनका नाम वर्ष 2019 की फोर्ब्स की '30 अंडर 30' की लिस्ट में भी आ चुका है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!