राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनेगी फिल्म:'हनीमून इन शिलॉन्ग' होगा नाम, दिखाई जाएगी बचपन से हत्या तक की कहानी

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 12:03 PM

film on raja raghuvanshi murder case announced titled honeymoon in shillong

इस साल की शुरुआत में देश को हिला देने वाले एक मर्डर केस पर अब फिल्म बनने जा रही है। मामला है इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी का जिनकी हत्या उनके हनीमून के दौरान मेघालय में हुई थी। इस फिल्म का टाइटल  फिलहाल 'हनीमून इन शिलॉन्ग' रखा गया है।परिवार को...


मुंबई: इस साल की शुरुआत में देश को हिला देने वाले एक मर्डर केस पर अब फिल्म बनने जा रही है। मामला है इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी का जिनकी हत्या उनके हनीमून के दौरान मेघालय में हुई थी। इस फिल्म का टाइटल  फिलहाल 'हनीमून इन शिलॉन्ग' रखा गया है।परिवार को उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए मेघालय की बिगड़ी छवि सुधरेगी। इस फिल्म को एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। मंगलवार, 29 जुलाई को वह इंदौर पहुंचे और राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की। परिवार ने भी इस फिल्म के लिए एस.पी. निंबावत को राइट्स दे दिए।

PunjabKesari

मालूम हो कि एसपी निंबावत कई फिल्में बना चुके हैं जिनमें 'लौट आओ पापा' और 'कबड्डी' जैसे नाम शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एसपी निंबावत ने बताया कि 'हनीमून इन शिलॉन्ग' की 80% शूटिंग इंदौर में और 20% शूटिंग शिलॉन्ग में की जाएगी।

PunjabKesari

एसपी निंबावत ने बताया कि मीडिया ने राजा रघुवंशी के मर्डर केस को इतनी प्रमुखता से कवर किया था कि यह हाइलाइट बन गया था। बॉलीवुड में हर कोई इस केस के बारे में जानता है। उन्होंने तभी इस पर फिल्म बनाने का फैसला कर लिया था पर राजा के परिवार की सहमति के बिना वह फिल्म नहीं बना सकते थे। ऐसे में वह राजा रघुवंशी के परिवार से मिले। उन्हें पूरी कहानी सुनाई और फिर परिवार राजी हुआ।

'हनीमून इन शिलॉन्ग' में राजा राघुवंशी के बचपन से लेकर अबतक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। राजा का परिवार राजी है और उम्मीद कर रहा है कि इसके जरिए मेघालय की छवि सुधरेगी।

 

PunjabKesari

मालूम हो कि इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को सोनम से हुई थी। दोनों हनीमून पर घूमने शिलॉन्ग गए थे। 23 जून तक सोनम और राजा परिवार के संपर्क में थे पर 24 जून को यह संपर्क टूट गया। कई दिनों तक दोनों की कोई खोज-खबर नहीं लगी और सर्च ऑपरेशन चला। फिर 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी की लाश मिली जिसका पोस्टमार्टम करने पर खुलासा हुआ कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले तेज धारदार हथियार दाव से की गई। हालांकि, सोनम लापता थी और पुलिस उसकी खोज में लगी रही। 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली। पुलिस सोनम को साथ ले आई और फिर पूछताछ में उसने परत-दर-परत रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए, जिनसे राजा के परिवार के भी होश उड़ गए।सोनम ने ही सुपारी देकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी और उसे अंजाम भी दिया। 

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!