Bollywood Top News: पहली बार विवादों पर बोले समय रैना, मां संग चेन्नई के हाॅस्पिटल के बाहर के दिखे आमिर खान

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Feb, 2025 06:31 PM

samay raina spoke on controversies to aamir khan outside hospital with mother

मुंबई: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आईं। अगर आप इन खबरों को पढ़ने से छूट गए हैं तो हम आपके लिए बाॅलीवुड टाॅप 10 लाए हैं। जहां एक तरफ समय रैना ने पहली बार विवादों पर चुप्पी तोड़ी। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान को मां संग चेन्नई के एक हाॅस्पिटल के...

मुंबई: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आईं। अगर आप इन खबरों को पढ़ने से छूट गए हैं तो हम आपके लिए बाॅलीवुड टाॅप 10 लाए हैं। जहां एक तरफ समय रैना ने पहली बार विवादों पर चुप्पी तोड़ी। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान को मां संग चेन्नई के एक हाॅस्पिटल के बाहर देखा गया। इसके अलावा फैशन शो में एक डिजाइन ने अपने फैशन शो की थीम को आग में झुलसे शरीर से जोड़कर सबको चौंका दिया। यह डिजाइनर कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज ड्रेस डिजाइनर गौरव गुप्ता हैं, जिन्होंने इस साल पेरिस में आयोजित एक फैशन शो में आग में झुलसी हुई पत्नी के साथ रैंप वॉक किया। इस इमोशनल शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और काफी तारीफ हुई। पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी खबरें...


सोशल मीडिया पर Viral News: आमिर खान की मां जीनत हुसैन की तबीयत खराब! चेन्नई के प्राइवेट हाॅस्पिटल के बाहर स्पाॅट हुए एक्टर

 

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की मां जीनत हुसैन को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि आमिर खान हाल ही में अपनी मां जीनत हुसैन के साथ चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्पाॅट हुए। सूत्रों के अनुसार, आमिर की मां की तबीयत खराब हो सकती है लेकिन स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अन्य रिपोर्ट्स का दावा है कि वह नियमित जांच के लिए अस्पताल गई थीं।उनके अस्पताल जाने का सही कारण पता नहीं चल सका है। आमिर ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

India's Got Latent controversy:'समय खराब चल रहा है मेरा पर याद रखना, मैं समय हूं' पहली बार विवादों पर बोले समय रैना 

 

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी के बाद से शो के होस्ट समय रैना मुश्किलों में हैं। इन सबके बीच समय रैना अपने वर्क कमिटमेंट को भी पूरा करते चल रहे हैं। समय रैना ने कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज थिएटर में स्टैंडअप शो किया था जहां उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर रिएक्ट किया।

 

रणबीर ने बीवी और सास संग मारी एंट्री: आलिया ने पंजाबी कुड़ी बन लूट ली महफिल,कपूर बहू की चोटी पर टिकी सबकी निगाह

 

कपूर खानदान में इस समय जश्न का माहौल है। रणबीर करीना के कजिन जल्द ही अलेखा आडवाणी  संग सात फेरे लेने वाले हैं। हाल ही में कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई। बुधवार शाम से ही मुंबई में हुई इस सेरेमनी में कपूर खानदान और करीबी दोस्तों के आने का सिलसिला शुरू हुआ था।

 

 

वीरे दी वेडिंग है.. बिना सलवार पहने भाई की मेहंदी में पहुंचीं करीना कपूर,  करिश्मा-रिद्धिमा ने भी बिखेरा जलवा

 

 

 

अपने कजिन की मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर भी बहन करिश्मा कपूर संग पहुंची। करीना ने सेरेमनी के लिए इंडो वेस्टर्न कफ्तान लुक चुना जो देखने में पाकिस्तान सूट जैसा लगा। मजे की बात ये है कि बेबो ने इसके साथ सलवार नहीं पहनी थी। दरअसल, ये कफ्तान सूट है तो इसे ऐसे भी कैरी कर सकते हैं। करीना ने इस लुक को मल्टी कलर की ईयरिंग्स से कंप्लीट किया था।  

 

महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ के साथ Abhishek Banerjee ने की शूटिंग, इंटरनेट पर छाईं तस्वीरें

 

स्त्री' फिल्म में जना का किरदार निभाकर चर्चा में आए बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों यूपी के प्रयागराज में हैं। ऐसे में  अभिषेक बनर्जी  प्रयागराज में जारी महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन वो स्नान करने नहीं, बल्कि लाखों लोगों की भीड़ में शूटिंग करने पहुंचे थे। जी हां, उन्होंने एक्ट्रेस सहाना गोस्वामी के साथ भीड़ के बीच शूटिंग की। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।

 

 

आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची करिश्मा के EX हसबैंड की पहली पत्नी, सौतन की मौजूदगी में एक्ट्रेस ने दिखाए पूरे ठाठ 

 

आदर जैन और अलेखा आडवाणी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। गोवा में  क्रिश्चन वेडिंग के बाद कपल हिन्दू रीति रिवाज से एक -दूजे को होगा। अब शादी के फंक्शन स्टार्ट हो गए हैं। बुधवार शाम कपूर खानदान के लाडले आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में थी। इस सेरेमनी में उनकी फैमिली, उनके रिश्तेदार और सेलेब्स पहुंच रहे हैं।आदर जैन और अलेखा आडवाणी के फंक्शन में जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट खींची वो कोई और नहीं बल्कि नंदिता महतानी हैं। आप सोच रहे होंगे कि नंदिता आखिर हैं कौन। आपको बता दें कि नंदिता करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की पहली पत्नी हैं।

सचेत-परपंरा के लाडले का हुआ नामकरण: बेटे  को कपल ने दिलवाया भगवान का आशीर्वाद, 'कृत टंडन' के माथे को प्यार से चूमते दिखे सिंगर

 

बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर साल 2024 में पेरेंट्स बने हैं। कपल के घर 12 दिसंबर को प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी हालांकि, ये खुशखबरी उन्होंने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शेयर की। वहीं अब कपल का लाडला 2 महीने का हो गया है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे का नामकरण किया। उन्होंने फैंस को बताया है कि अपने बेटे का नाम क्या रखा है।  

 

मेरे रोज जीने की वजह तुम...आंखे नम कर देगा बेटे के नाम लिखा चटोरी रजनी का ये पोस्ट,1 झटके में उजड़ी हंसती-खेलती जिंदगी 

 

 एक कपल के लिए भला इससे बुरा क्या ही हो सकता है कि जिसने अपना इकलौता जवान बेटा खो दिया। ये उस मां से पूछकर देखो जिसने अपने लाडले को खून से सींचा है और अब वह हमेशा के लिए उसे छोड़कर चला गया। ऐसे ही दर्द से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मशहूर फूड व्लॉगर चटोरी रजनी जैन गुजर रही है। आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है टैगलाइन से मशहूर हुई फूड व्लॉगर चटोरी रजनी  के 17 साल के इकलौते बेटे तरण जैन की एक्सीडेंट में मौत हो गई। एक पल में रजनी की पूरी दुनिया उजड़ गई। वहीं जिसने भी सुनी वो अपने आंसू नहीं रोक पाया।  इस बीच सोशल मीडिया पर रजनी की उनके बेटे संग पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो उन्होंने तरण के बर्थडे पर पोस्ट की थीं।

 

 

आग में झुलसी पत्नी के साथ फैशन डिजाइनर ने पैरिस में किया रैंप वॉक, अधजली बॉडी थीम को देख भर आई दर्शकों की आंखें

फैशन शो में आपने अब तक अक्सर सुंदर मॉडल्स ड्रेस को रीप्रिजेंट करते देखा होगा, लेकिन एक ऐसे डिजाइनर हैं जिन्होंने अपने फैशन शो की थीम को आग में झुलसे शरीर से जोड़कर सबको चौंका दिया। यह डिजाइनर कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज ड्रेस डिजाइनर गौरव गुप्ता हैं, जिन्होंने इस साल पेरिस में आयोजित एक फैशन शो में आग में झुलसी हुई पत्नी के साथ रैंप वॉक किया। इस इमोशनल शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और काफी तारीफ हुई।

 

 MP के बाद अब गोवा में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा,  सीएम प्रमोद सावंत ने एक्स पर की घोषणा
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ा रही है। दर्शकों का भी इसे ताबड़तोड़ प्यार मिल रहा है। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती पर इस फिल्म को राज्य में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया। इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस फिल्म को अपने राज्य में कर-मुक्त कर दिया था।

 

Raat Akeli Hai 2 की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हादसा, बाल-बाल बची जान
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों कानपुर में फिल्म रात अकेली पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इस शूटिंक के बीच ही वो एक हादसे का शिकार हो गए हैं, लेकिन इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है। यह खबर जानने के बाद एक्टर के फैंस उनकी सेहत के लिए चिंतित हो उठे हैं।

 
मूसेवाला की मां ने बाजू पर गुदवाया बेटों के नाम और पैरों का टैटू, सिद्धू और छोटे भाई की जन्मतिथि भी उकेरी

पंजाबी फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अक्सर उन्हें चाहने वाले याद कर भावुक हो जाते हैं और उनकी यादों को दिल में समाए रखते हैं। वहीं सिद्धू की मां चरण कौर आज त

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!