मेरे रोज जीने की वजह तुम...आंखे नम कर देगा बेटे के नाम लिखा चटोरी रजनी का ये पोस्ट,1 झटके में उजड़ी हंसती-खेलती जिंदगी

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Feb, 2025 02:14 PM

chatori rajani son taran jain dies in accident blogger heartfelt post viral

एक कपल के लिए भला इससे बुरा क्या ही हो सकता है कि जिसने अपना इकलौता जवान बेटा खो दिया। ये उस मां से पूछकर देखो जिसने अपने लाडले को खून से सींचा है और अब वह हमेशा के लिए उसे छोड़कर चला गया। ऐसे ही दर्द से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मशहूर फूड व्लॉगर...

मुंबई: एक कपल के लिए भला इससे बुरा क्या ही हो सकता है कि जिसने अपना इकलौता जवान बेटा खो दिया। ये उस मां से पूछकर देखो जिसने अपने लाडले को खून से सींचा है और अब वह हमेशा के लिए उसे छोड़कर चला गया। ऐसे ही दर्द से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मशहूर फूड व्लॉगर चटोरी रजनी जैन गुजर रही है।

PunjabKesari

आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है टैगलाइन से मशहूर हुई फूड व्लॉगर चटोरी रजनी  के 17 साल के इकलौते बेटे तरण जैन की एक्सीडेंट में मौत हो गई।

PunjabKesari

एक पल में रजनी की पूरी दुनिया उजड़ गई। वहीं जिसने भी सुनी वो अपने आंसू नहीं रोक पाया।  इस बीच सोशल मीडिया पर रजनी की उनके बेटे संग पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो उन्होंने तरण के बर्थडे पर पोस्ट की थीं।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 8 अगस्त को तरण के जन्मदिन पर रजनी ने तस्वीरें शेयर करके एक प्यारी सी पोस्ट लिखी थी। रजनी ने लिखा था- 'मेरे प्यार को जन्मदिन की मुबारकबाद। तुम मेरे हर रोज जीने की वजह हो। छोटू सी मेरी जान कब इतनी बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। मम्मा निश्चित तौर पर तुम्हें डैडी से ज्यादा प्यार करती हैं। हमेशा मुस्कुराते रहो, हम कामना करते हैं कि तुम्हें जिंदगी में सबकुछ बेस्ट मिले। इन सबके साथ हम चाहते हैं कि तुम अच्छे, दयालु इंसान बनो। तुम मुझे हर छोटे स्टेप पर गर्व महसूस कराते हो। हैप्पी बर्थडे।'

 

रजनी जैन और उनके पति संगीत जैन ने चटोरी रजनी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, 'बहुत दुखी मन से हम यह असहनीय समाचार शेयर कर रहे हैं कि हमारे प्यारे बेटे तरण जैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।' 

 


गौर हो कि रजनी जैन कुकरी रील बनाती हैं और अपनी अनूठी और स्पष्ट शैली से वायरल हैं। रजनी जैन एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो फूड से संबंधित कंटेंट बनाती हैं और Travel Blogging भी करती हैं। पढ़ाई के बाद इन्होंने कुकिंग की कोचिंग ली। 2007 में शादी की साल 2008 में इनके बेटे का जन्म हुआ और फिर इन्होंने कुकिंग क्लास शुरू की थी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!