फराह खान ने उड़ाया उदित नारायण का मजाक,सानिया मिर्जा के बेटे से कही ऐसी बात सुन छूट जाएगी हंसी

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 01:39 PM

farah khan leaves fans splits as she asks sania mirza son to do a udit ji on me

कोरियोग्राफ और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं जिस पर कुकिंग रिलेटेड मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं। सेलेब्स के घर जाती हैं या फिर उन्हें घर पर बुलाकर खास डिश बनाती हैं और साथ में ढेर सारी बातें...

मुंबई: कोरियोग्राफ और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं जिस पर कुकिंग रिलेटेड मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं। सेलेब्स के घर जाती हैं या फिर उन्हें घर पर बुलाकर खास डिश बनाती हैं और साथ में ढेर सारी बातें करती हैं। अब लेटेस्ट वीडियो में उनके घर सानिया मिर्जा और उनके बेटे आए। जहां उन्होंने उदित नारायण के किसिंग वाले वाकये का अपने स्टाइल में मजाक बनाया।

PunjabKesari
दरअसल, बीते दिनों दिग्गज सिंगर उदित नारायण के कई वीडियोज सामने आए थे, जहां वह अपनी फीमेल फैन के साथ सेल्फी लेने के बाद उन्हें लिप-किस किया था और सबको दंग कर दिया था। इसके बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया था। अब फराह खान ने इसी वाकये का जिक्र अपने अंदाज में किया।

वायरल क्लिप में सानिया का बेटा डायरेक्टर से बॉल छीनने की कोशिश कर रहा था। लेकिन फराह उसे दे नहीं रही थीं। बाद में उन्होंने मजाक में बेटे इजहान से कहा कि अगर उसे बॉल चाहिए तो उन्हें गाल पर किस कर दे। इस पर इजहान ने पीछे हटकर बॉल लेने की कोशिश की। फराह ने कहा, 'पहले तुमको मुझे एक किस या हग देना होगा।' सानिया भी अपने बेटे को फराह को हग करने को कहती हैं लेकिन इजहान मान नहीं रहा होता। तब फराह कुछ ऐसा बोल देती हैं जिसे सुन सानिया शर्म के मारे अपना मुंह छुपा लेती हैं। वो कहती हैं-'कम ओन, डू ए उदित जी ओन मी' यानि उदित जी की तरह किस करो। 

फराह की ये बात अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।लोग फराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'फराह आपको अपना खुद का कॉमेडी शो करने की जरूरत है।' वहीं दूसरे ने लिखा-'अच्छा मजाक किया है आपने।'एक अन्य यूजर ने लिखा- 'मेरी नजर में फराह सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!