माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष की माला...मां के कहने पर महाकुंभ आए Vidyut Jammwal, आस्था की डुबकी लगाने के बाद किया शंखनाद

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 02:48 PM

vidyut jammwal came to maha kumbh on his mother request

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का समापन होने में अभी कुछ दिनों का समय बचा है। लगभग हर दिन करोड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम संगम नगरी पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा है। राजनेता से लेकर स्टार्स तक हर कोई महाकुंभ पहुंच रहा है। अब मंगलवार को...


मुंबई:प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का समापन होने में अभी कुछ दिनों का समय बचा है। लगभग हर दिन करोड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम संगम नगरी पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा है। राजनेता से लेकर स्टार्स तक हर कोई महाकुंभ पहुंच रहा है। अब मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल महाकुंभ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया।  इसके बाद उन्होंने शंखनाद किया।

PunjabKesari

 

उन्होंने महाकुंभ को दिव्य स्थान बताते हुए कहा-'यह मेरी मां का सपना था कि वह महाकुंभ में स्नान करें इसलिए मैं यहां हूं।महाकुंभ में स्नान करने के बाद जो खुशी मिली है, उसके आगे भीड़ कुछ नहीं है। सरकार ने बहुत अच्छा आयोजन किया है। देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं।'

PunjabKesari

 उन्होंने कहा- 'पश्चिमी संस्कृति को अपनाना गलत नहीं है लेकिन हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम योग और सनातन संस्कृति को फिर से अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।'

PunjabKesari

विद्युत ने युवाओं को अपने परिवार और समाज के प्रति दायित्व निभाने की सीख देते हुए कहा-"हम अभिनेता हैं कई किरदार निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं। हमें अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए।'

PunjabKesari

 विद्युत जामवाल से पहले महाकुंभ जाने वाले सितारों की लिस्ट में एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा हेमा मालिनी, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, पहलवान खली, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी, पूनम पांडे समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!