महाकुंभ पहुंचे सुनील शेट्टी ने संगम में किया पवित्र स्नान, अनुभव शेयर कर बोले- 'यहां आकर मुझे ऐसा महसूस हुआ कि सच में..

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Feb, 2025 04:46 PM

suniel shetty reached maha kumbh took a holy bath in sangam

13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में लगातार लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक आम लोगों के साथ साथ कई महान हस्तियां भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करती नजर आईं। इसी कड़ी में...

मुंबई.13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में लगातार लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक आम लोगों के साथ साथ कई महान हस्तियां भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करती नजर आईं। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी 12 फरवरी को महाकुंभ में हिस्सा लिया और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद एक्टर अपने फैंस के साथ पवित्र स्नान के अनुभव को शेयर करते नजर आए।

PunjabKesari

महाकुंभ में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में सुनील शेट्टी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील शेट्टी महाकुंभ के भव्यता और धार्मिक महत्व से अभिभूत नजर आए। इस यात्रा का अपना अनुभव शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "यहां आकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने सच में गंगा का पवित्र स्नान किया है। महाकुंभ की भव्यता ने मुझे पूरी तरह से प्रभावित किया है।"  

PunjabKesari
 
इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने महाकुंभ की शानदार व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की गई है, वह वाकई अद्वितीय और अभूतपूर्व है।  

PunjabKesari

 

एक्टर ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में शुद्ध इलाहाबादी भोजन का भी स्वाद लिया। सुनील शेट्टी के साथ उनकी टीम ने इस अनुभव को बेहद खास बताया और महाकुंभ की सुंदरता और उसके आयोजन की सराहना की।
 
वहीं, बात करें सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने हाल ही में अपनी नई सीरीज 'हंटर 2' की अनाउंसमेंट की है। यह सीरीज इस साल एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी। सुनील शेट्टी के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!